महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट जारी कर बताया कि उनकी आंख की सर्जरी हुई है। उन्हें देखने में काफी परेशानी आ रही थी, जिसके चलते अपने फैंस के साथ उन्होंने शेयर किया कि उनका ये अनुभव कैसा रहा। बिग बी ने जानकारी दी है कि उनकी दूसरी आंख की सर्जरी सफल रही है और वह अब ठीक हो रहे हैं। उनकी एक आंख की सर्जरी इस महीने के शुरु में हुई थी।

78 साल के अभिनेता अमिताभ ने इस सर्जरी को लेकर बताया कि सर्जरी के बाद ठीक होने की गति ‘धीमी और मुश्किल’ है। बच्चन ने उस समय दूसरी आंख की भी सर्जरी होने का संकेत दिया था। अमिताभ बच्चन ने रविवार देर रात डॉक्टर हिमांशु मेहता को धन्यवाद दिया और कहा कि यह सर्जरी ‘जिंदगी बदलने वाला अनुभव’ है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ दूसरी सर्जरी भी सफल रही। अब ठीक हो रहा हूं। सब ठीक है। शानदार आधुनिक चिकित्सा प्रौद्योगिकी और डॉ हिमांशु मेहता के हाथों की कुशलता….। जीवन बदलने वाला अनुभव। अब आप वह देख सकते हैं जो पहले नहीं दिखाई देता था। निश्चित तौर पर दुनिया अद्भुत है।’’

अपने प्रशंसकों की ओर से मिल रही शुभकामनाओं के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए बच्चन ने कहा कि यह जानकर वह अभिभूत हैं कि लोग उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

इससे पहले भी अमिताभ बच्चन ने अपनी एक तस्वीर के साथ एक कविता शेयर की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं दृष्टि हीन हूं। अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा था- ‘हूं दृष्टि हीन, पर दिशा हीन नहीं मैं, हूं सुविधा हीन, असुविधा हीन नहीं मैं। सहलाने वालों की, मृदु है संगत, बहलाने वाले सब, यहां सुसज्जित। स्वस्थ रहने का प्यार मिला; हृदय प्रफुल्लित आभार खिला; कुछ क्षण के लिए हूं मैं समय बद्ध, प्रार्थनाओं के लिए हूं मैं करबद्ध।’

बता दें, अमिताभ बच्चन अपने अनुभव और अपनी रचनात्मक कविताएं अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। ऐसे में वह काफी वक्त से साफ न देख पाने की वजह से परेशान थे। इसको लेकर बिग बी ने बताया कि उन्हें कई चीजें नहीं दिखा करती थीं। लेकिन वह अब वो सब कुछ देख पा रह हैं। जिससे कि उन्हें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है।