अमिताभ भच्चन ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। फिल्म ‘दीवार’, ‘जंजीर’ और ‘शराबी’ उनके करियर की वो फिल्में रही हैं, जिन्होंने उन्हें इंडस्ट्री में अलग पहचान दिलाई। इस वक्त अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 16वां सीजन होस्ट कर रहे हैं और शो के दौरान उन्होंने फिल्म ‘शराबी’ से जुड़ा किस्सा सुनाया और बताया कैसे उन्हें ये फिल्म मिली थी।

अलीगढ़ के दिनेश कुमार हॉट सीट पर बैठे थे और गेम के बीच साल 1984 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘शराबी’ से जुड़ा एक साल आया। सवाल के साथ ही बिग बी ने बताया कि ये फिल्म उनके जीवन की बड़ी हिट कैसे मिली। बिग बी ने बताया कि वो फ्लाइट में सफर कर रहे थे और प्रकाश मेहरा ने उस दौरान उन्हें फिल्म की कहानी सुनाई थी।

अमिताभ बच्चन ने कहा, “हम कल्याणजी-आनंदजी के आर्केस्ट्रा के साथ न्यूयॉर्क से वेस्टइंडीज की यात्रा कर रहे थे और प्रकाश मेहरा हमारे साथ थे। उड़ान के दौरान, प्रकाश जी ने शराबी का विचार सामने रखा। जब हम हवा में थे, तो उन्होंने पूरी कहानी बताई और मेरे विचार पूछे। मैंने बस इतना कहा, ‘ठीक है, आइए इसके बारे में सोचते हैं। जब हम वापस लौटे, तो उन्होंने पहले ही स्क्रिप्ट लिख ली थी। हालांकि, डॉयलॉग अविश्वसनीय रूप से लंबे थे, जिनमें कुछ दो-तीन पेजों में फैले हुए थे।”

दिनेश ने इस फिल्म के इस किस्से से जुड़े सवाल पूछे तभी अमिताभ बच्चन ने उन्हें कहा, “नहीं, नहीं, सुनिए तो… अभी कहानी खत्म नहीं हुई हैं, इसके बाद उन्होंने निर्देशक प्रकाश मेहरा से कहा, “आपने मुझे पूरी फिल्म के लिए शराबी बना दिया, और शराबी को बोलने में समय लगता है। अगर मैं ये 4 पेज के संवाद बोलूं, तो फिल्म कई घंटे लंबी हो जाएगी। कृपया इन्हें छोटा करे। इस पर प्रकाश सहमत हो गए, और संवाद छोटे कर दिए गए।”

आपको बता दें कि ये फिल्म उस वक्त की सुपरहिट फिल्म थी। जिसे 4.5 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7.6 करोड़ रहा था। फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर प्रकाश मेहरा थे, साथ ही इस फिल्म को सत्येंद्र पाल ने भी प्रोड्यूस किया थआ। ‘शराबी’ में अमिताभ बच्चन के साथ जया प्रदा, प्राण, ओम प्रकाश, रंजीत, चंद्रशेखर, और सीएस दुबे थे।