अमिताभ बच्चन अक्सर अपने ट्वीट और कमेंट्स के कारण सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने ट्विटर द्वारा उनके फॉलोवर्स कम करने की बात कही थी, इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट में ट्विटर छोड़ने की भी बात कही थी। अमिताभ बच्चन अपने इस ट्वीट के कारण चर्चा में रहे। अमिताभ बच्चन ने साल 2015 में अपने एक ट्वीट के कारण सुर्खियों में रहे थे। खबरों की मानें तो महानायक अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था और आपत्तिजनक साइट्स को अमिताभ बच्चन के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट द्वारा फॉलो किया जा रहा था। लेकिन इसी दौरान फिर ऐसी खबरें आ रही हैं कि अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है। हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है। अमिताभ बच्चन बिग बॉस के कुछ कंटेस्टेंट को भी फॉलो करते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन अपने एक ट्वीट के कारण सुर्खियों में आ गए हैं।

बॉलीवुड डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बात की पुष्टि नहीं होती, लेकिन अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट की कुछ चीजों को देखकर ऐसा कहा जा सकता है। बिग बॉस का सीजम 3 अमिताभ बच्चन होस्ट कर चुके हैं। अमिताभ बच्चन बिग बॉस के कंटेस्टेंट हिना खान और शिल्पा शिंदे के क्लब को फॉलो करते हैं। इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट विकास गुप्ता, बेनाफ्शा सूनावाला, प्रियांक शर्मा को भी फॉलो करते हैं।
साल 2015 में अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट को रिट्वीट किया था। ट्वीट में लिखा था, यह अच्छा है कि तुम यहां हो और मैं अपन भावनाओं को रोक नहीं सकता लेकिन मैं इस बात से नफरत करता हूं कि मेरी भावनाएं मुझे कैसे रोक लेती हैं। अपने इस ट्वीट के कारण अमिताभ बच्चन ने सुर्खियां बटोरी थीं। हाल ही में अमिताभ बच्चन अपने एक एड के कारण भी सुर्खियों में हैं। गार्मेंट्स कंपनी के एड को अमिताभ बच्चन ने अपने वैरिफाइड फेसबुक पेज से शेयर किया है।
हालांकि ट्विटर अकाउंट हैक होने की खबरें आने के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है। अमिताभ बच्चन ने लिखा, जी हां हुजूर मैं बहुतों को फॉलो करता हूं। ये काम मैं अपने मन से करता हूं। जमाना कहता है किसी ने हैक कर दिया आपका अकाउंट। कहते हैं, इससे मिल रहा औरों को डिस्काउंट, दूसरों को फॉलो करना गुनाह है, अगर लाख गुनाह और करुंगा, यहीं पर।
T 2602 –
जी हाँ हुज़ूर मैं बहुतों को follow करता हूँ ,
ये काम मैं अपने मन से स्वयं करता हूँ ,
ज़माना कहता है किसी ने hack कर दिया आपका account ;
कहते हैं, इससे मिल रहा औरों को discount
दूसरों को follow करना गुनाह है ,गर
लाख गुनाह और करूँगा , यहीं पर !!
~ ab pic.twitter.com/DpSJbU8Jk5— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 2, 2018