फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने ट्वीट के जरिए फैन्स के साथ जुड़े रहते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन अपने एक ट्वीट को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। जिसमें उन्होंने लिखा है, “जब हम फिल्म देखते हैं, तो अपने पास बैठे व्यक्ति से उसकी जात, धर्म और रंग नहीं पूछते। फिर भी हम एक साथ बैठकर एक ही चीज को देखते हैं। एक ही जोक पर हंसते हैं और एक ही भाव से रोते हैं। सिनेमा आपको जोड़ता है।”
अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें, 78 साल के अमिताभ बच्चन की हाल ही में दोनों आंखों की सर्जरी हुई है। जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी थी। अमिताभ बच्चन ने लिखा, “दूसरी सर्जरी भी सफल रही। अब ठीक हो रहा हूं। सब ठीक है।”
अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, ” शानदार आधुनिक चिकित्सा प्रौद्योगिकी और डॉ. हिमांशु मेहता के हाथों की कुशलता। जीवन बदलने वाला अनुभव। अब आप वह देख सकते हैं। जो पहले नहीं दिखाई देता था। निश्चित तौर पर दुनिया अद्भुत है।”
T 3848 – FB 2878 –
greatest INTEGRATOR today ..
When see a film we never ask the caste creed colour or religion of the person sitting next to us .. yet we watch the same product .. laugh at the same jokes , cry at same emotion, sing the same songs ..
Cinema integrates .. pic.twitter.com/ks8tsRQgxd— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 20, 2021
अमिताभ बच्चन की सफल सर्जरी होने पर फैन्स ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी थीं। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें, तो हाल ही में अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म ‘चेहरे’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और इमराम हाशमी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा रिया चक्रवर्ती, अन्नू कपूर और एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा भी फिल्म में नजर आएंगी।
इस फिल्म का ट्रेलर फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म के ट्रेलर में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी वकील और मुजरिम के तौर पर नजर आ रहे हैं। फिल्म को रूमी जाफरी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को लेकर फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है। इसके अलावा अमिताभ बच्चन फिल्म ‘झुंड’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।
स्लम सॉकर पर आधारित फिल्म ‘झुंड’ में अमिताभ बच्चन एक कोच की भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी। इसके अलावा ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन के साथ आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और मौनी रॉय मुख्य किरदार निभाएंगे।