दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और सोमवार का दिन उन्हें ट्रोल करने वालों के लिए अच्छा नहीं था। क्योंकि एक्टर ने गिन-गिनकर सभी ट्रोल्स को करारा जवाब दिया।

सोमवार को बिग बी ने एक्स पर पोस्ट किया, ”जी हुजूर, मैं भी एक प्रशंसक हूं।” अमिताभ के इस पोस्ट पर लोगों ने मीन कमेंट्स किये, यहां तक कि उनके साइबर वॉर्निंग वाले कॉलर ट्यून पर भी तंज किया, मगर एक्टर ने सभी को जवाब दिया।

एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ”अब तो लोग आपकी आवाज सुनना पसंद नहीं कर रहे हैं, कॉलर ट्यून से परेशान हैं।” जवाब देते हुए अमिताभ ने लिखा, ”सरकार से कहो।”

‘मुझे वो खलने लगा था’, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में क्यों नहीं नजर आते अली असगर? कहा- हफ्ते में 4 दिन…

Amitabh Bachchan, Amitabh Bachchan trolls, Amitabh savage reply, Bollywood news, social media trolls, caller tune backlash, Jo saatha wo paatha, Amitabh viral tweet

एक एक्स यूजर ने लिखा, ”बुड्ढा सठिया गया है।” इसका जवाब देते हुए अमिताभ ने लिखा, ”एक दिन भगवान ना करें वो जल्दी आए, आप भी सठिया जाएंगे, परंतु हमारे यहां कहावत है- जो साठा वो पाठा।”

Amitabh Bachchan, Amitabh Bachchan trolls, Amitabh savage reply, Bollywood news, social media trolls, caller tune backlash, Jo saatha wo paatha, Amitabh viral tweet

जो साठा वो पाठा कहावत का मतलब होता है जो जितना बूढ़ा है उतना ही बुद्धिमान है।

राज नाम के एक्स यूजर ने अमिताभ बच्चन से सवाल किया- ”सर ये पोस्ट आप खुद करते हो या कोई असिस्टेंट है आपका?” बिग बी ने जवाब दिया- ”मैं खुद करता हूं! अभी समय हुआ है 23 जून 12.05।”

‘4 साल से बंद थी भाई से बातचीत’, संजय कपूर की मौत के बाद बहन को हुआ पछतावा, किया चौंकाने वाला खुलासा

वहीं एक यूजर ने तो लिख दिया- ”सॉलिड गांजा फूंकते हो सर।” जिसके जवाब में एक्टर ने लिखा, ”गांजा फूंके हुए ही ऐसे लिख सकते हैं, जैसा आपने लिखा है।”

Amitabh Bachchan, Amitabh Bachchan trolls, Amitabh savage reply, Bollywood news, social media trolls, caller tune backlash, Jo saatha wo paatha, Amitabh viral tweet

वहीं एक यूजर ने लिखा, ”थोड़ा तो लॉजिक लगाइए, इतना एटिट्यूड तो कैलकुलेटर भी नहीं दिखाता, या फिर दिल ने तो मान लिया था आपको, लेकिन दिमाग कह रहा है- सिस्टम एरर: टू मच ओवरथिंकिंग डिटेक्टेड।”

‘यहां भी मोदी घुसा दो’, ‘सितारे जमीन पर’ में पीएम का Quote डालने पर भड़के ध्रुव राठी- देश को नॉर्थ कोरिया…

जवाब में बिग बी ने लिखा, ”आपका कैलकुलेटर भी आपके बारे में यही कह रहा है- ओवरथिंकिंग।”

Amitabh Bachchan, Amitabh Bachchan trolls, Amitabh savage reply, Bollywood news, social media trolls, caller tune backlash, Jo saatha wo paatha, Amitabh viral tweet

वहीं पल्लवी आनंद नाम की एक एक्स यूजर ने लिखा, ”फोन पे बोलना बंद करो भाई” तो अमिताभ बच्चन ने क्या जवाब दिया, यहां क्लिक करके पढ़ें।