अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र को फैंस जय-वीरू नाम से जानते हैं। 50 साल पहले दोनों ने साथ में ‘शोले’ फिल्म में काम किया। ये फिल्म सुपरहिट रही और अमिताभ, धर्मेंद्र जय-वीरू के नाम से मशहूर हो गए। दोनों की दोस्ती की मिसाल दी जाने लगी।
24 नवंबर को दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र लंबी बीमारी के बाद हमें छोड़कर चले गए। उनके निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं अमिताभ बच्चन भी अपने दोस्त के निधन से टूट गए। ट्विटर पर एक्टर ने लंबा पोस्ट लिखकर अपने दोस्त धर्मेंद्र को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
यहां पढ़ें अमिताभ बच्चन का पोस्ट,
”… एक और बहादुर दिग्गज हमें छोड़कर चला गया…
मंच छोड़ दिया… पीछे एक ऐसी खामोशी छोड़ गया जिसका दर्द सहा नहीं जाता…
धरम जी…
… महानता की मिसाल — सिर्फ उनकी मशहूर मजबूत काया के लिए नहीं, बल्कि उनके बड़े दिल और बेहद सरल स्वभाव के लिए…
… वे अपने साथ पंजाब के उस गाँव की मिट्टी की खुशबू लाए थे, जहाँ से वे आते थे, और अपने पूरे शानदार करियर में उसी स्वभाव के सच्चे बने रहे…
हर दशक में फिल्म इंडस्ट्री बदली…
लेकिन वे नहीं बदले…
उनकी मुस्कान, उनका आकर्षण और उनकी गरमाहट — जो भी उनके पास आता, वह इसे महसूस करता…
यह हमारी बिरादरी में बहुत दुर्लभ है…
… हमारे आसपास की हवा अब खाली-सी लग रही है…
… एक ऐसा खालीपन, जो हमेशा खाली ही रहेगा…
… प्रार्थनाएँ”
धर्मेंद्र आखिरी बार फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आएंगे और इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा अहम भूमिका में हैं। धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और अगस्त्य नंदा पहुंचे थे। जब धर्मेंद्र अस्पताल में थे तब भी अमिताभ बच्चन काफी दुखी थे और कई ब्लैंक ट्वीट्स किए थे।
