अमिताभ बच्चन ने एक पान मसाला ब्रांड के साथ अपने अनुबंध को समाप्त कर दिया है और फीस भी लौटा दी है। उन्होंने कहा है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि ये विज्ञापन ‘सरोगेट विज्ञापन’ की श्रेणी में आता है। अमिताभ बच्चन ने यह कदम तब उठाया है जब हाल ही में एक राष्ट्रीय तम्बाकू विरोधी संगठन ने उनसे विज्ञापन से खुद को अलग करने की अपील की थी। अमिताभ के पान मसाला के हालिया विज्ञापन को लेकर उनके फैंस ने भी नाराजगी जाहिर की थी।

एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया गया है कि अमिताभ ने पान मसाला ब्रांड ‘कमला पसंद’ से अपना कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर लिया है। बयान में कहा गया, ‘कमला पसंद….विज्ञापन प्रसारित होने के कुछ दिनों बाद ही मिस्टर बच्चन ने ब्रांड से संपर्क किया और पिछले हफ्ते ही वो इस विज्ञापन से निकल गए। ब्रांड को यह बताया गया कि जब अमिताभ इस ब्रांड के साथ जुड़े, उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि ये विज्ञापन ‘सरोगेट विज्ञापन’ के तहत आता है।’

बयान में आगे कहा गया, ‘मिस्टर बच्चन ने ब्रांड के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर लिया है और इसकी जानकारी उन्हें दे दी गई है। प्रमोशन के लिए मिले पैसे भी लौटा दिए गए हैं।’

इससे पहले अमिताभ बच्चन और राष्ट्रीय तंबाकू उन्मूलन संगठन के अध्यक्ष शरद साल्कर को एक पत्र लिखा गया था जिसमें यह कहा गया कि पान मसाला लोगों के सेहत पर बुरा असर डालता है। पत्र में यह भी कहा गया कि चूंकि अमिताभ बच्चन पल्स पोलियो के सरकारी एंबेसडर हैं, उन्हें पान मसाला के विज्ञापन से खुद को अलग कर लेना चाहिए।

पत्र में लिखा गया, ‘एक ऑन्कोलॉजिस्ट और तंबाकू बंद करने के क्षेत्र में काम करने वाले एक गैर सरकारी संगठन के सदस्य के रूप में, मैं इससे दुखी और इस तरह के विज्ञापनों के खिलाफ हूं। शाहरुख खान, अजय देवगन, रणवीर सिंह और ऋतिक रोशन जैसे विभिन्न प्रभावशाली और प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेताओं ने छात्रों के बीच तंबाकू के उपयोग को बढ़ाया है।’

अमिताभ बच्चन का पान मसाला विज्ञापन जब प्रसारित हुआ, तब कई लोगों ने आपत्ति जताई थी। अमिताभ ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी आलोचना पर जवाब भी दिया था। एक फैन को जवाब देते हुए अमिताभ ने लिखा था, ‘मान्यवर, क्षमा प्रार्थी हूं! किसी भी व्यवसाय में यदि किसी का भला हो रहा है तो ये नहीं सोचना चाहिए कि हम उसके साथ क्यों जुड़ रहे हैं। हां, यदि व्यवसाय है तो उसमें हमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है। अब आपको ये लग रहा है कि मुझे ये नहीं करना चाहिए था लेकिन इसको करने से… हां मुझे भी धनराशि मिलती है।’