बॉलीवुड कि दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन का नाम फिल्मी दुनिया में सम्मान के साथ लिया जाता है। हिंदी सिनेमा के शौकीनों के बीच उनकी कुछ पुरानी फिल्मों के किस्से खूब चलते हैं। बिग बी ने कई बार दोस्ती के खातिर भी कुछ मूवीज में काम किया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं कि सुपरस्टार ने किस फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद ना आने के बाद भी उसमें काम किया।
निर्माता के लिए फिल्म की स्क्रिप्ट काफी महत्व रखती है। किसी भी मूवी को बनाने से पहले उसकी बेहतरीन कहानी तैयार करने का काम किया जाता है। इतना ही नहीं, स्टार्स भी स्क्रिप्ट पसंद आने के बाद ही उसमें काम करने कौ तैयार होते हैं। हालांकि, कुछ कलाकार अच्छी दोस्ती के नाते भी फिल्म साइन कर लेते हैं। इनमें से एक सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी हैं। उन्होंने एक मूवी में स्क्रिप्ट से समझौता किया और दोस्ती को ऊपर रखा।
मेगास्टार अमिताभ बच्चन की इच्छा इस फिल्म में काम करने की नहीं थी, जब उन्हें पहली बार स्क्रिप्ट सुनाई गई, तो एक्टर ने काम करने साफ मना कर दिया था। बिग बी को इस फिल्म का हिस्सा उस समय बनना पड़ा, जब उनके करीबी दोस्त और डायरेक्टर राकेश कुमार की एंट्री फिल्म में हुई। बिग बी के साथ निर्देशक के रिश्ते की वजह से फिल्म की किस्मत बदल गई।
यहां हम जिस मूवी का जिक्र कर रहे हैं, उसका नाम दो और दो पांच है। एक्शन और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म की कास्ट में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों का नाम शामिल था। अमिताभ के बारे में बता दें कि उन्होंने राकेश कुमार संग दोस्ती के रिश्ते की वजह से फिल्म में काम किया। दरअसल, इससे पहले दोनों ने मिस्टर नटवरलाल और खून पसीना जैसी हिट फिल्में दी थीं। डायरेक्टर ने बिग बी को फिल्म के बारे में यह बात आसानी से समझा दी कि इशकी कहानी सरल है, लेकिन इसमें मौजूद चीजें लोगों को सिनेमाघरों तक खींचकर जरूर लाएगी। कास्ट के बारे में बता दें कि इस मूवी में शशि कपूर, हेमा मालिनी और परवीन बॉबी जैसे मशहूर सितारों ने काम किया था।
