बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति होस्ट करते हुए कई बार अपनी निजी जिंदगी से जुड़े हुए किस्से भी सुनाते हैं। हाल ही के एक एपिसोड में एक्टर ने अपने पिता दिवंगत कवि हरिवंशराय बच्चन को याद किया और बताया कि कैसे उनके माता-पिता की पहली मुलाकात हुई थी।
शो में बिग बी ने बताया कि पहली पत्नी के निधन के बाद उनके पिता डिप्रेशन में चले गए थे। मेगास्टार ने बताया कि इस मुश्किल दौर में लिखी गईं हरिवंशराय बच्चन की कविताएँ उनके दुख को दर्शाती हैं। अमिताभ ने कहा, ‘मेरे बाबूजी की पहली पत्नी का निधन हो गया था। उसके बाद वो गंभीर स्थिति में चले गए। बहुत डिप्रेस्ड स्टेट में और जितनी भी कविता उन्होंने लिखी, उस जमाने में डार्क थीं। बहुत दुख के साथ भरी हुई थी।’
इस दौरान, अमिताभ ने बताया कि उनके पिता एक दोस्त के घर पर उनकी मां तेजी से मिले, और यह पहली नजर का प्यार था। “बरेली में उनका एक दोस्त था और उनसे मिलने का निमंत्रण मिला। मेरे पिता उनसे मिलने गए। डिनर के दौरान उनसे एक कविता सुनाने का अनुरोध किया गया, लेकिन इससे पहले कि मेरे पिता बात शुरू करते, उनके दोस्त ने अपनी पत्नी से तेजी को बुलाने के लिए कहा।”
बिग बी ने याद किया कि कैसे उनके पिता ने तेजी को एक खूबसूरत महिला बताया था और उस दिन उन्होंने जो कपड़े पहने थे, उन्हें याद किया। उन्होंने कहा, “मेरी माँ चुपचाप उनकी कविता सुन रही थीं, ‘क्या करूँ संवेदना लेकर तुम्हारी।’ इसे सुनकर उनकी आँखों में आँसू आ गए और यह दोस्त उन्हें कमरे में अकेला छोड़कर चला गया। थोड़ी देर बाद, यह दोस्त एक माला लेकर बाहर आया और उससे कहा कि वह उसे पहना दे।” बिग बी ने बताया कि यही वह क्षण था जब उनके पिता ने तय किया कि तेजी ही उनकी जीवन संगिनी होंगी। उन्होंने 1941 में शादी की और बाद में उनके दो बेटे हुए, अमिताभ और अजिताभ बच्चन।