बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर एक लेटर को शेयर कर चर्चा में आ गए हैं। अमिताभ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपने विचारों और तस्वीरों को अपने फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक लेटर शेयर किया है। शेयर किया गया लेटर उनकी ऑनस्क्रीन मां सुलोचना ने लिखा है। वह अमिताभ बच्चन की कई फिल्मों में उनकी मां का किरदार निभा चुकी हैं। अमिताभ इस लेटर को शेयर करते हुए काफी भावुक लगे। उन्होंने इस खास लेटर को शेयर करते हुए कहा कि वह अपने फैन्स के साथ इस लेटर को शेयर करने से खुद को रोक नहीं सके।

बिग बी अमिताभ बच्चन ने कुछ घंटे पहले अपनी फेसबुक वॉल पर कुछ फोटो और एक खत शेयर किया है।

उन्होंने इस खत को शेयर करते हुए लिखा, “सुलोचना जी ने मेरी मां की भूमिका अनेक फिल्मों में निभाई और उनका स्नेह, प्यार और आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा, लेकिन मेरी 75वीं वर्षगांठ पर उन्होंने जो मुझे अपने पत्र का उपहार दिया, उससे मैं अभिभूत हो गया। उनके शब्द मेरे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद हैं। उपहार और पत्र को लिखे बहुत समय बीत गया, लेकिन मैं उसे आप सब के सामने प्रस्तुत करूं, इन भावनाओं को मैं रोक ना सका। उनका हस्तलिखित पत्र प्रस्तुत करता हूं।”

अमिताभ बच्चन ने पोस्ट की नई फैमिली फोटोज, अब बहू ऐश्वर्या को भी मिली जगह

अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस सुलोचना ने अमिताभ बच्चन को यह खत उनके 75वें बर्थडे के मौके पर दिया था। इस पत्र में सुलोचना ने लिखा- “आज आपको 75 साल पूरे हो गए हैं। मराठी भाषा में इसे अमृत महोत्सव कहा जाता है। आप अमृत का अर्थ तो जानते ही हैं। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आपकी आने वाली जिंदगी पर यह अमृतधारा सदा बसरती रहे।” बता दें वह अमिताभ के साथ ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘मजबूर’ और ‘रेशमा और शेरा’ जैसी फिल्मों में नजर आई हैं। बता दें, अमिताभ बहुत जल्द फिल्म ‘102 नॉट आउट’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में नजर आएंगे।