बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इन दिनों मुंबई के लीलावती अस्पताल में कोरोना विषाणु संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। कुछ दिनों पहले उन्हें और उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन और बहू अभिनेत्री एश्वर्या राय बच्चन को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
अमिताभ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि ..ईर्ष्यी घृणी त्वसंतुष्ट: क्रोधनो नित्यशड्कित:। परभाग्योपजीवी च षडेते दुखभागिन:।।
सभी से ईर्ष्या, घृणा करने वाले, असंतोषी, क्रोधी, सदा संदेह करने वाले और पराये आसरे जीने वाले ये छह प्रकार के मनुष्य हमेशा दुखी रहते हैं। अत: यथासंभव इन प्रवृत्तियों से बचना चाहिए।
चरित्र अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने दिया संकेत
चरित्र अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने नेटफ्लिक्स पर आने वाली अपनी नई सीरीज के बारे में संकेत दिया है। उन्होंने ट्विटर पर पांच से छह सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें अभिनेता कुछ कहने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनकी आवाज नहीं आ रही है। इस वीडियो का कैप्शन में लिखा है कि ‘कमऑन नेटफ्लिक्स बता दो या बताने दो भाई।’ हालांकि उन्होंने अगले एक ट्वीट में बता दिया जिसके बारे में वे संकेत दे रहे थे। उन्होंने ट्वीट किया ‘गुंजन सक्सेना। द कारगिल गर्ल मेरी पसंदीदा कहानी जो बेहद प्यार और गर्व से ला रह हैं आपके लिए।’ 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।
फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ की रिलीज को 22 साल पूरे होने पर अजय देवगन ने किया ट्वीट
फिल्मों में अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री काजोल की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। इन दोनों ने कई फिल्मों में एक काम किया है, जिसमें से एक है ‘प्यार तो होना ही था’। इस फिल्म की रिलीज को 22 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर अजय देवगन ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है। अजय ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फिल्म के सीन्स के कुछ फोटो हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, रील और असल जिंदगी के 22 साल। इस ट्वीट को अजय ने काजोल को भी टैग किया है। अजय और काजोल की फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ साल 1995 में रिलीज हुई थी। इसमें दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था।