बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज के साथ-साथ उनका स्टाइल भी फैंस को बेहद पसंद है। लेकिन इन दिनों वो अतरंगी अवतार में नजर आ रहे हैं। बीग-बी ने खुद अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने अलग ही स्टाइल के कपड़े पहने हैं। अमिताभ बच्चन अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए हमेशा ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, लेकिन इस बार उनकी पोस्ट जरा हटके है।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in करें

बता दें कि ”कौन बनेगा करोड़पति’ का नया सीजन आने वाला है, शो के सेट से सीनियर बच्चन ने ये तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है।

अमिताभ बच्चन ने तस्वीर में सफेद रंग की हुडी पहनी है और गले में नीले रंग का मफलर लिया है। नीचे अमिताभ ने काले रंग का प्रिंटेड लूस पजामा स्टाइल लोवर पहना है। इसके साथ बच्चन ने लिखा,”पहन्ने को दिया पजामा, लगा साड़ी को फाड़ा, आगे छोटी जेब दे दी, और पीछे लगा है नाड़ा।” अमिताभ की इस पोस्ट पर तमाम यूजर्स ने कमेंट किया है। कई लोगों ने उनकी तुलना रणवीर सिंह से कर डाली।

लोग करने लगे रणवीर सिंह से तुलना: यश शुक्ला ने लिखा,” रणवीर सिंह की संगत का असर है।” सुधांशु तक ने लिखा,”आपने ऐसी अनोखी ‘ड्रेस’ के मामले में रणवीर सिंह को भी पीछे छोड़ दिया है। जय हो!” प्रदीप साहिल ने लिखा,”आपको बेकार ही टैन्शन है, जो भी सुपर स्टार पहन ले, वही फैशन है।” नीतू कुमार ने लिखा,”रणवीर सिंह का असर है।” सनाउल्लाह अहमद ने लिखा,”रणवीर सिंह वाली ड्रेस आपको किसने पहना दी सर?”

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन का पॉपुलर क्विज शो ‘Kaun Banega Crorepati’ का 14वां सीजन जल्द आ रहा है। इस सीजन में अमिताभ बच्चन कई बदलाव लेकर आ रहे हैं। बच्चन ने खुद नए ट्विस्ट की जानकारी दी। शो सोमवार से शुक्रवार तक रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। इस शो के होस्ट के तौर पर दर्शक अमिताभ बच्चन को बेहद पसंद करती है। यही कारण है कि वो अब तक शो के साथ जुड़े हैं। अमिताभ बच्चन इस क्विज शो के अलावा फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘आंखे-2′,’गुडबॉय’ और ‘ऊंचाई’ में दिखेंगे।

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा मनोरंजन समाचार (Entertainment News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 19-07-2022 at 11:35 IST