बॉलीवुड अभनेता अमिताभ बच्चन को सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव देखा जाता है। अमिताभ अकसर फैन्स के साथ अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते नजर आते हैं। कभी वो अपनी लेटेस्ट फोटो तो कभी अपनी पुरानी यादों को तजा करते हुए शेयर करते हैं। उन्हें हर त्यौहार पर अपने फैन्स को शुभकामनाएं देते हुए भी देखा जाता है। वहीं आज गणतंत्र दिवस के मौके पर वो कैसे पीछे रह सकते हैं। उन्होंने अपने फैन्स को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए अपनी एक शानदार फोटो शेयर की है।

अमिताभ बच्चन ने अपनी ये फोटो इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि उनकी दाढ़ी तिरंगे की तरह रंग में रंगी हुई है। अपनी इस फोटो के साथ वो सभी को 73वें गणतंत्र दिवस की बधाई दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन का ये खास अंदाज उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है।

अमिताभ बच्चन ने अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है ‘गणतंत्र दिवस की अनेक-अनेक शुभकामनाएं’। उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। कई लोगों को उनकी इस फोटो की तारीफ कर रहे हैं, तो कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। वहीं फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी उनकी इस फोटो को देख मजेदार कमेंट किया है। कपिल ने अमिताभ की फोटो पर ‘हाहाहाहा’ लिखा है।

दूसरी तरफ कई लोगों ने अमिताभ बच्चन की तिरंगे के रंग की दाढ़ी को देख आलोचना की है। इसी बीच एक यूजर ने लिखा है ‘दाढ़ी पर झंडा, सही नहीं है’। वहीं दूसरे ने लिखा है ‘क्या बात है सर’।

इसके अतिरिक्त अमिताभ बच्चन ने गणतंत्र दिवस के मौके उनके घर पर आए लोगों के साथ की भी एक फोटो उन्होंने शेयर की है। इस फोटो उन्हें एक पोडियम पर खड़े हुए देखा जा सकता है। साथ ही वो अपने फैन्स को हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार करते दिखाई दे रहे हैं।

अमिताभ बच्चन के काम की बात करें तो वो जल्द ही अजय देवगन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘रनवे 34’ में नजर आने वाले हैं। इसी के साथ वो अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी काम कर रहे हैं, जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी नजर आएंगे। इसके अलावा अमिताभ बच्चन के पास ‘झुंड’, ‘गुड बाय’, ‘बटरफ्लाई’ जैसी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं।