अमिताभ बच्चन पिछले 50 सालों से बॉलीवुड में हैं इसके बावजूद वो नई पीढ़ी को प्रेरित करते रहते हैं। अपने विनम्र स्वभाव की वजह से बिग बी इस बात को सुनिश्चित करते हैं कि वो बहुत से लोगों को प्रेरक शब्द लिखकर भेज सकें। हाल ही में इस कड़ी में शामिल होने वाले एक्टर का नाम है राजकुमार राव। अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनकी हालिया रिलीज फिल्म बरेली की बर्फी एक्टर की एक्टिंग की वजह से चर्चा में है। ऐसा लगता है कि फैंस के अलावा अमिताभ को भी फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस काफी पसंद आई है।
अमिताभ बच्चन ने राजकुमार राव की फिल्म देखी जिसके बाद उन्होंने हाथ से लिखा हुआ एक संदेश टैलेंटिड एक्टर को भेजा। इस नोट में बिग बी ने लिखा था- मैंने आपकी फिल्म बरेली की बर्फी देखी। यह अद्भुत, उत्कृष्ट है। मैं काफी लंबे समय से आपके काम का प्रशंसक रहा हूं लेकिन इस फिल्म में आपकी परफॉर्मेंस काफी सुंदर है। मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं। ढेर सारा प्यार अमिताभ बच्चन। इस नोट को ट्विटर पर शेयर करते हुए राव ने लिखा- जब लीजेंड आपको हाथों से लिखा हुआ नोट भेजते हैं। धन्यवाद सबसे प्रिय अमिताभ बच्चन सर। आपने मेरा दिन बना दिया। बहुत धन्यवाद और चरण स्पर्श।
When the legend sends you this handwritten note.. Thank you my dearest @SrBachchan sir. You’ve made my day. Much regards & charan sparsh pic.twitter.com/G7vSfv9nfU
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) August 28, 2017
जब इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम ने राजकुमार राव से बातचीत की तो उन्होंने कहा- मैं बच्चन सर से इस नोट को पाकर काफी प्रफुल्लित हूं। बचपन से वो मेरे आदर्श रहे हैं। मेरी मां उनकी बहुत बड़ी फैन हैं और मैं पूरी तरह से निश्चित हूं कि आज वो बहुत ज्यादा खुश होंगी। उन्होंने कई पीढ़ियों को प्रेरित किया है जिसमें मैं भी शामिल हूं। हाथों से लिखा हुआ यह नोट काफी प्रेरणादायक है। उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ है।
T 2530 – Saw 'Bareilly ki Barfi' last night .. a delightful film and such competent and excellent performances .. !! pic.twitter.com/BKHqSIhgjy
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 28, 2017
Thank you so much sir. You are my biggest inspiration https://t.co/SxY9TJ3Bua
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) August 28, 2017
अमिताभ बच्चन ने फिल्म देखने के बाद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्विट करते हुए लिखा था- पिछली रात को बरेली की बर्फी देखी। एक दिलचस्प फिल्म और ऐसे सक्षम और उत्कृष्ट प्रदर्शन। जिसका जवाब देते हुए राजकुमार ने ट्विटर पर लिखा था- बहुत बहुत धन्यवाद सर। आप मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं।