Abhishek Bachchan Share Throwback: बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर 37 साल पुरानी है। तस्वीर के साथ अभिषेक ने एक भावुक नोट भी लिखा है। तस्वीर में अभिषेक पिता अमिताभ बच्चन और बहन श्वेता बच्चन के साथ नजर आ रहे हैं। हॉस्पिटल में बैठे बिग बी के साथ उनके दाईं तरफ अभिषेक बच्चन और बाईं तरफ श्वेता बच्चन बैठी नजर आ रही हैं। इस फोटो के साथ अभिषेक बच्चन ने काफी इमोशनल मैसेज लिखा। अभिषेक ने लिखा- ’37 साल पहले ब्रीच कैंडी अस्पताल में। मेरे पिता ‘कुली’ फिल्म के सेट पर हुए हादसे से ही उबर रहे थे। इस दिन को हम उनके दूसरे जन्मदिन के रूप में मनाते हैं, क्योंकि इस दिन डॉक्टर्स ने चमत्कारिक तरीके से उन्हें पुनर्जीवित किया था’।

बता दें आज ही के दिन अमिताभ बच्चन को कुली की शूटिंग करते वक्त काफी गंभीर चोट लग गई जिसके बाद उनकी स्थिति काफी नाजुक हो गई थी। भारत के आमजन इस हादसे से उबारने के लिए काफी प्रार्थनाएं तक किए थे। लोगों की ही दुआओं का असर था कि अमिताभ को फिर से जीवनदान मिला। उन्होंने मौत को मात देकर फिर से अपनी जीवन में लौट सके।

अभिषेक बच्चन के अलावा खुद अमिताभ बच्चन ने भी अपने दूसरे जन्मदिन पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘काफी लोग आज भी इस दिन को बहुत ही प्यार, सम्मान और प्रार्थना के साथ याद रखते हैं।
 

बिग बी ने आगे लिखा था, मैं केवल यही कह सकता हूं कि मैं अपने साथ ऐसे विचारों को रखने के लिए धन्य हूं । यही प्यार है, जिसे मैं रोजाना अपने साथ रखता हूं। यह ऐसा ऋण है, जिसे मैं कभी नहीं चुका सकता हूं।’