मेगास्टार अमिताभ बच्चन इस वक्त ‘कौन बनेगा करोड़पति जूनियर्स’ होस्ट कर रहे हैं। वह हमेशा से ही अपने सामने बैठे कंटेस्टेंट के साथ खुलकर बात करते हैं। केवल अमिताभ बच्चन ही इस शो में सवाल नहीं करते, बल्कि कंटेस्टेंट्स भी उनसे सवाल करते हैं। जिनका जवाब वह बहुत प्यार से देते हैं। अब भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब हॉट सीट पर बैठे क्यूट से अत्युक्त ने बिग बी से उनके क्रश के बारे में सवाल पूछ लिया। अत्युक्त ने पूछा कि क्या अमिताभ बच्चन को भी किसी पर क्रश था। इसका उन्होंने बड़ा ही खूबसूरत जवाब दिया।
80 साल के अमिताभ बच्चन के सामने गुजरात के अत्युक्त बैठे थे, जो पांचवी क्लास में पढ़ते हैं। अत्युक्त की बहन ने बिग बी को बताया कि अत्युक्त को स्कूल की कई सारी लड़कियों पर क्रश है और ये सुनकर वह शरमाने लगे। इसपर अमिताभ भी उन्हें छेड़ने लगे। तब अत्युक्त ने कहा,”सब कुछ मत कहिए, मुझे स्कूल वापस जाना है।” ये कहकर अत्युक्त ने बिग बी से ही सवाल कर दिया कि उन्हें कितनी लड़कियों पर क्रश रहा है?
बिग बी के जवाब काफी मजेदार था। उन्होंने कहा, “दुनिया में जितनी भी औरतें होती हैं उन सब पर क्रश होता है। क्योंकि हर कोई खूबसूरत है। जितनी भी महिलाएं बैठी हैं सब पर क्रश है। जितने पुरुष बैठे हैं, वो सब मित्र हो गए।”
अमिताभ का जवाब सुनते ही वहां बैठे दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाई। सुपरस्टार अक्सर केबीसी के सेट पर अपने प्रशंसकों के साथ खूबसूरत पल साझा करते हैं। सितंबर में प्रसारित एक एपिसोड में, दर्शकों में से एक महिला प्रशंसक ने उठकर अमिताभ और परवीन बाबी की 1981 की फिल्म ‘कालिया’ का गाना “जब से तुमको देखा” गाया और फिर अभिनेता पर फ्लाइंग किस किया था, जिससे अभिनेता शरमा गए थे।
अमिताभ बच्चन की फिल्मों की बात करें तो वह ‘कल्कि 2898 AD’ और रजनीकांत की ‘थलाइवर 170’ में नजर आने वाले हैं। दोनों फिल्मों में साउथ के सुपरस्टार हैं। जहां नाग अश्विन की कल्कि 2898 एडी में कमल हासन हैं, वहीं ‘थलाइवर 170’ में रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं।