अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने पॉपुलर क्वीज शो‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। जहां इस शो को लोग इसमें पूछे जाने वाले सवालों और लोगों को मिलने वाले पैसों के कारण देखते हैं। लेकिन कई दर्शक ऐसे भी हैं जो इस शो को इसके होस्ट अमिताभ बच्चन के कारण देखते हैं। शो में अक्सर कंटेस्टेंट्स से बात करते समय महानायक अपने जीवन से जुड़ी बातें भी शेयर करते हैं। अब हाल ही में एक्टर ने इस बात का खुलासा किया है कि सांप देखकर उनके हाथ-पैर फूलने लग जाते हैं।
अमिताभ बच्चन को लगता है सांप से डर
दरअसल शुक्रवार के एपिसोड की शुरुआत अमिताभ बच्चन ने फ्राइडे प्ले अलॉन्ग से की। अमिताभ बच्चन ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के सवाल पूछे जिनका नवीन कुमार ने तेजी से जवाब दिया। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का राउंड जीतने के बाद नवीन कुमार अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठे नजर आए। अभिनेता ने नवीन के साथ खेल प्रारंभ किया।
एक सवाल का सही जवाब देने के बाद अभिताभ ने दूसरा प्रश्न किया जो तस्वीर पर आधारित था पहला तस्वीर बकरी का, दूसरा तस्वीर सांप का, तीसरा तस्वीर गाय का और चौथा तस्वीर बाघ का दिखाया गया। नवीन ने इसका भी ऑप्शन बी चुना और सही जवाब दिया। बिग बी ने कहा कि जल्दी से सांप की तस्वीर स्क्रीन से हटा ली जाए क्योंकि उन्हें सांप से डर लगता है। नवीन ने भी अमिताभ को बताया कि वह भी सांप से काफी डरते हैं।
एक्टर को सांप देखते ही आ जाता है फीवर
अमिताभ बच्चन ने आगे बताया कि उन्हें सांप को देखकर फीवर आ जाता है। इसी के साथ बिग बी ने एक किस्सा सुनाया। एक्टर ने बताया कि एक फिल्म के सीन में मेरे सीने पर से सांप को गुजरना था और मैं बता नहीं सकता कि मेरी क्या हालत हो रही थी। उन्होंने कहा कि मैंने डायरेक्टर से बात की और उन्हें कहा कि ये मेरे से नहीं हो पाएगा। इसके बाद डायरेक्टर ने मुझे कहा कि कोई बात नहीं रबड़ का सांप होगा और आप उसके सामने अपने डायलॉग कह दीजिएगा। अमिताभ ने कहा कि इसके बात मैंने राहत की सांस ली और मन-मन में सोचा कि ये तो कर लूंगा। मैंने सांप के सामने सारा डायलॉग बोल दिया और उसके बाद सांप का मेरे सीने पर से रेंगने का सीन शूट किया गया।
असली सांप को नहीं पहचान पाए थे अमिताभ
बिग बी ने आगे बताया कि सीन के बाद सबने ताली बजाई और उसके बाद मेरे असिस्टेंड ने मुझे आकर बताया कि आपने जिस सांप के साथ सीन शूट किया है, वह रबड़ का नहीं असली था। मैं आश्चर्यचकित था और भरोसा नहीं कर पा रहा था कि मैंने असली सांप को नहीं पहचाना।
