बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) क्विज बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati 14) लंबे समय से होस्ट कर रहे हैं। इस शो का 14वां सीजन चल रहा है। शो में देश के कोने-कोने से कंटेस्टेंट आंखों में सपना संजोए आते हैं और बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठ अपनी किस्मत आजमाते हैं। कई बार कंटेस्टेंट अपने ज्ञान के दम पर भारी भरकम रकम जीत कर जाते हैं।
तो वहीं अधिकतर का सपना बिग बी से मिलकर ही पूरा हो जाता है। मेगास्टार अमिताभ केबीसी के मंच पर कई बार अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी मजेदार बातें बताते दिखाई देते हैं। अब एक्टर ने खुलासा किया कि वह अपनी पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) से कितना डरते है। उन्होंने काम के दौरान जया के फोन कॉल के साथ अपने संघर्ष के बारे में भी खुलासा किया है।
जया बच्चन से लगता है अमिताभ को डर
दरअसल हाल ही में केबीसी (KBC) का एक नया प्रोमो सामने आया है। इस दौरान हॉट सीट पर खुराई मध्यप्रदेश से भूपेंद चौधरी कुर्सी पर विराजमान हुए। 37 साल के भूपेंद चौधरी एनएम सदगुरु वॉटर एंड डेवलेपमेंट फाउंडेशन में प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव हैं। उन्होंने बिग बी से सवाल किया कि उन्होंने बिग बी से कहा कि उनकी पत्नी के फोन कॉल के लिए उनके पास एक अलग रिंग टोन था, क्योंकि उन्हें मिस करने का मतलब परेशानी है।
इस पर एक्टर ने जवाब दिया कि ”ये केवल आपकी समस्या नहीं है, जितने भी पुरुष हैं, सबकी समस्या है…उधर से फोन आया और आपने न उठाया हो, तो बस, गए काम से।” इसके बाद भूपेंद्र ने एक्टर से पूछा कि क्या होता है जब जया जी आपको कॉल करती हैं और आप अटेंड नहीं कर पाते या फिर उनकी 3-4 मिस्डकॉल्स पड़ी दिखाई देती हैं।
बिग बी से गुस्सा हो जाती हैं जया
एक्टर ने भूपेंद्र के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ”मुझे ऐसा लगता है कि सभी पुरुष बिरादिरी मेरी इस स्थिति से सहमत होंगे। उधर से फोन आए और अगर वो मिस्ड कॉल हो जाए तो समझिए आप गए। ऐसा तभी होता है जब उनको नहीं पता होता है कि मैं काम में व्यस्त हूं। क्या है सर की स्त्री को ये अनुपमा ही नहीं है, हम काम कर रहे हैं, और व्यस्त हैं जिसके कारण हम कॉल नहीं उठा रहे हैं, लेकिन वे चाहते हैं कि हम हमेशा कॉल लेने की स्थिति में रहें।” एक्टर ने आगे कहा कि ”लेकिन जया की डांट से बचने का भी उपाय मैंने खोज लिया है। मैंने अपने सेक्रेटरी को बोला कि जब उनका कॉल आए तो वह मेरे बारे में बता दे। लेकिन जब ऐसा हुआ तो बात कहीं और ही पहुंच गई। क्योंकि वह कहती है”, अब मुझे आपसे बात करने के लिए आपके सचिव से बात करनी होगी”?