बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं। अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक ट्वीट कर कहा था कि ट्विटर ने उनके फॉलोवर्स को कम कर दिया है। जिसके बाद चर्चा में रहें। हाल ही में अमिताभ बच्चन को लेकर खबरें आईं कि महानायक का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है, हालांकि अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर साफ कर दिया कि वह जिसे भी ट्विटर पर फॉलो करते हैं वह उनका फैसला होता है। अब अमिताभ बच्चन ने अपनी एक नन्हीं फैन के वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है। अमिताभ बच्चन द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक बच्ची महानायक का नाम लेती हुई नजर आ रही है। अमिताभ बच्चन द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को 11 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो में एक पैकेट में अमिताभ बच्चन की तस्वीर बनीं हुई है जिसे देखकर बच्ची अपने पापा को बता रही है कि तस्वीर में अमित बच्चन हैं।

amitabh bachchan, aaradhya bachchan, amitabh bachchan new year photos, amitabh bachchan aaradhya bachchan new year, amitabh bachchan happy new year, amitabh bachchan instagram pic with aaradhya, big b new year celebrations, amitabh bachchan granddaughter aaradhya bachchan pics, amitabh bachchan with granddaughter aaradhya, amitabh bachchan latest updates
बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन अपनी पोती आराध्या के साथ।

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के नन्हीं फैन के इस वीडियो को अमिताभ बच्चन एफसी नाम के एक ट्विटर अकाउंट यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में कैप्शल लिखा है, ”जब छोटी ने अपने घर पर अमिताभ बच्चन को पाया। बचपन से लेकर पचपन तक।” अमिताभ बच्चन ने इस ट्वीट को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से रिट्वीट किया है। अमिताभ बच्चन ने वीडियो को रिट्वीट कर कैप्शन लिखा, ‘क्यूटनेस’ और स्माइली का भी इस्तेमाल किया है।

वीडियो में एक बच्ची अमिताभ बच्चन की फोटो को देखकर कहती नजर आ रही है, अमित बच्चन। इसके बाद महानायक की नन्हीं फैन अपने पापा को फोटो देखकर बताती है कि फोटो में किसकी तस्वीर है। बच्ची ने ग्रीन कलर का टॉप और येलो कलर की पैंट पहनीं हुई है। अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट पर 32.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं।