बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रेखा ने अपने अंदाज और एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। यूं तो उन्होंने कई मशहूर बॉलीवुड एक्टर के साथ काम किया, लेकिन अमिताभ बच्चन के साथ पर्दे पर उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद की गई थी। अमिताभ बच्चन के साथ वह कई फिल्मों में भी नजर आई थीं, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था। दोनों की अफेयर की खबरें भी मीडिया में सामने आने लगी थीं। लेकिन एक वक्त ऐसा था, जब अमिताभ बच्चन, रेखा से मिलने से भी कतराने लगे थे।

अमिताभ बच्चन और रेखा से जुड़ी इस बात का खुलासा बिग बी के खास दोस्त अमर सिंह ने अपने इंटरव्यू में किया था। अमर सिंह ने रेखा और अमिताभ बच्चन के बारे में बात करते हुए बताया था कि एक बार अमिताभ बच्चन शबाना आजमी की बर्थडे पार्टी में रेखा को मौजूद देख वहां से तुरंत ही वापस आ गए थे।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन से जुड़ा किस्सा साझा करते हुए कहा, “एक बार शबाना आजमी ने मुझे, अमिताभ और जया को अपने जन्मदिन पर बुलाया। हम तीनों लोग एक ही कार में बैठकर उनके घर पहुंचे। अमिताभ ने अपने ड्राइवर से कहा कि हम लोग यहां देर तक रुकेंगे, इसलिए तुम खाना खाकर वापस आ जाओ।”

पार्टी से तुरंत ही वापस चले आए थे अमिताभ बच्चन: अमर सिंह ने इंटरव्यू में आगे बताया, “जैसे ही हम कमरे में घुसे, हमने वहां पर रेखा को खड़े किसी से बातें करते हुए देखा। अमिताभ पार्टी में उन्हें देखते ही तेजी से पलटकर बाहर आ गए। लेकिन तब तक ड्राइवर खाना खाने जा चुका था। ऐसे में उन्होंने एक काली पीली टैक्सी रोकी और हम तीनों लोग उसमें बैठकर ही घर वापस आ गए।” अमर सिंह ने रेखा और अमिताभ बच्चन के बारे में बातें करते हुए कहा कि दोनों के बीच कुछ न कुछ तो था ही, वरना अमिताभ कम से कम शबाना को विश किए बगैर वापस नहीं आते।

अमिताभ बच्चन के सामने नर्वस हो गई थीं रेखा: बता दें कि अमिताभ बच्चन और रेखा ने एक साथ फिल्म ‘दो अंजाने’ और ‘सिलसिला’ में काम किया था। रेखा ने सिमी गरेवाल को दिये इंटरव्यू में बताया था कि वह शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन के सामने इतनी ज्यादा घबरा गई थीं कि अपने डायलॉग तक भूल गई थीं। रेखा ने कहा था कि मैं भले ही सीनियर थी, लेकिन अमिताभ बच्चन जैसे एक्टर के सामने खड़ा होना कोई आसान बात नहीं थी।