Kishore Kumar Birth Anniversary: हिंदी फिल्मों के शदाबहार सिंगर किशोर कुमार की जयंती पर बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन ने अपने ही तरीके से याद किया। अमिताभ ने अपने ट्विवटर अकाउंट पर किशोर कुमार की कई तस्वीरें शेयर की हैं। सभी तस्वीरें ब्लैक एंड व्हाइट में हैं। तस्वीरों में किशोर कुमार और अमिताभ के बीच की दोस्ती सहज ही नजर आ रही है। इन तस्वीरों के शेयर करते हुए अमिताभ ने किशोर कुमार के बारे कई बातें लिखी हैं। अमिताभ ने जानकारी दी है कि किशोर कुमार ने उनके 60 फिल्मों के लिए गाने गाए। इन फिल्मों 130 गाने थे जो उनके उपर फिल्माए गए थे। इन गानों में से 8 गानों के लिए उन्हें बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवार्ड्स मिला हुआ था। जिनमें 3 गाने उन्होंने अमिताभ के लिए ही गाए थे। अमिताभ के इस पोस्ट पर उनके फॉलोवर्स भी अपने-अपने शब्दों के जरिए किशोर कुमार को याद किया।

बता दें कि अमिताभ बच्चन फिलहाल गुलाबो सिताबो फिल्म में व्यस्त हैं। इसके साथ ही वह ब्रह्मास्त्र और चेहरे फिल्म के आलावा साउथ की फिल्में भी कर रहे हैं। वहीं वह टीवी पर केबीसी के नए सीजन के साथ जल्द ही लौटने वाले हैं। केबीसी का हाल ही में एक प्रोमो एड भी आया था जिसे फैंस काफी पसंद किए थे। इसकी तस्वीरें भी अमिताभ ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

हाल फिलहाल में अमिताभ की एक और तस्वीर वायरल हुई थी जो 36 साल पुरानी थी। इस तस्वीर को उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया था। तस्वीर में अमिताभ के साथ अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन नजर आई थी। अभिषेक इस तस्वीर को शेयर करते हुए उस वक्त को याद किया था जब बिगा बी को कुली की शूटिंग के वक्त गंभीर रूप से घायल हो गए थे।