सुपरस्टार अमिताभ बच्चन अपनी पर्सनल लाइफ पर कम ही चर्चा करते हैं। इसके अलावा अमिताभ पत्रकारों के सवालों के भी बिल्कुल बेबाकी से जवाब देते हैं। एक बार उन्होंने ऐसे ही सवाल का जवाब दिया था जो इन दिनों काफी चर्चा में है। अमिताभ से रेखा के साथ फिल्म करने को लेकर सवाल पूछा गया था क्योंकि उन दिनों चर्चा थी कि अमिताभ और रेखा एक फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं।
अमिताभ से पूछा जाता है, ‘क्या आप यश राज की अगली फिल्म कर रहे हैं जो आदित्य चोपड़ा बनाने वाले हैं?’ इसके जवाब में वह कहते हैं, ‘नहीं मैं नहीं कर रहा हूं अगर आपकी कुछ पहुंच हो तो मेरा नाम बोल दीजिए। आजकल काम मिलना कठिन हो रहा है।’ इसके बाद उनसे सवाल किया जाता है, ‘हमने कहीं पढ़ा था ति आप उस फिल्म में रेखा जी के साथ कास्ट होने वाले हैं।’ अमिताभ इसके जवाब में कहते हैं, ‘हां पढ़ा तो मैंने भी कहीं कि हम दोनों साथ काम करने वाले हैं, लेकिन इसमें कुछ सच्चाई नहीं है।’
रेखा के साथ अमिताभ का नाम जुड़ा था: एक अन्य पत्रकार उनसे सवाल करते है, ‘सर जो आपको लेकर खबरें आती हैं वो कितने प्रतिशत सही होती हैं?’ अमिताभ बच्चन इसके जवाब में कहते हैं, ‘अरे यार ये तो खुद दुकानदार कह रहा है कि मुझे कितना दाम मिलना चाहिए।’ अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर को लेकर एक चर्चा फिल्म ‘सिलसिला’ से भी शुरू हुई थी। इसमें रेखा, जया बच्चन और अमिताभ बच्चन नजर आए थे। इन दिनों अमिताभ और रेखा के अफेयर की खूब चर्चा हो रही थी।
अमिताभ के कहने पर रेखा के साथ फिल्म करने को तैयार हुईं जया: शुरुआत में जया बच्चन इसके पक्ष में नहीं थीं कि रेखा को फिल्म में कास्ट किया जाए, लेकिन अमिताभ ने यश चोपड़ा को कहा था कि वह जया को समझा लेंगे। लेखक यासीन उस्मान के मुताबिक, जया बच्चन को जब इस बारे में पता चला तो वह राज़ी तो हो गईं, लेकिन उन्होंने पहले स्क्रिप्ट पढ़ी और उन्हें बताया गया कि फिल्म के अंत में अमिताभ, रेखा को छोड़कर हमेशा के लिए उनके पास आ जाएंगे तो उन्हों इसके लिए हां किया।