हाल ही में रेखा एक रिएलिटी शो में नजर आईं जहां उनके मुंह से एक ऐसी बात निकल गई जिसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में अपनी सफाई में कहा कि- मैंने कुछ नहीं कहा। दरअसल, रिएलिटी शो इंडियन आइडल के मंच पर रेखा पहुंची थीं। बेहद खूबसूरत लिबास में सज संवर कर आईं रेखा ने इस दौरान इंडिटयन आइडल के सेट पर जज नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया, विशाल ददलानी के साथ खूब मस्ती की।

शो के एंकर जय भानुशाली ने इस बीच कहा- ‘रेखा जी, नेहू कभी आपने देखा है कि एक औरत पागल हो रही है एक शादीशुदा आदमी के लिए?’ इस पर रेखा कॉन्फिडेंस के साथ कहती हैं- मुझसे पूछिए ना? जय भानुशाली चौंकते हुए कहते हैं- हां? तभी रेखा मजाकिया अंदाज मेें कहती हैं- मैंने कुछ नहीं कहा! ये सुनते ही सब हंसने लगते हैं और विशाल ददलानी खड़े होकर ताली मारने लगते हैं। रेखा की बात पर रिएक्ट करते हुए जय कहते हैं- क्या बात है, ये लगा सिक्सर।

बताते चलें, रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर के चर्चे मशहूर हैं। कहते हैं कि दोनों के बीच नजदीकियां साल 1976 में आई फिल्म ‘दो अनजाने’ के सेट पर बढ़ीं थीं। इसके बाद अमिताभ बच्चन और रेखा की मुलाकातों का सिलसिला चल पड़ा था। वहीं  दूसरी तरफ अमिताभ की जया बच्चन से शादी हो चुकी थी। हालांकि अमिताभ बच्चन हमेशा रेखा के साथ अपने कथित संबंधों को नकारते ही रहे।

इस बात का असर कहीं न कहीं अमिताभ के घर पर पड़ रहा था। ऐसे में अमिताभ बच्चन ने रेखा संग काम करना छोड़ दिया। कहते हैं कि जया बच्चन अमिताभ और जया के कथित अफेयर की खबरों से बेहद परेशान हो गई थीं।

ऐसे में उन्होंने फिल्म मुकद्दर का सिकंदर के बाद दोनों के साथ काम करने पर रोक लगा दी थी। वहीं कथित तौर पर पत्नी जया ने अमिताभ बच्चन को साफ-साफ चेतावनी भी दे दी थी।