पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के अचानक निधन पर शोक प्रकट करते हुए बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने उन्हें एक सरल शख्सियत बताया जो सभी के चहेते थे।
कलाम अक्तूबर में 84 वर्ष की उम्र के हो जाते। आईआईएम शिलांग में व्याख्यान देने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से कल उनका निधन हो गया।
बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा है ‘‘हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपति का कल अचानक निधन हो गया…वह शिलांग में आईआईएम में एक व्याख्यान दे रहे थे और गिर पड़े। एक विशाल हस्ती का अचानक चले जाना…’’
Also Read: नव्या नवेली की इस छिपी प्रतिभा से बिग बी भी हुए हैरान
बच्चन (72) ने कहा कि कलाम ने विज्ञान, मिसाइल तकनीक और अंतरिक्ष अनुसंधान सुविधाओं में भारत को विश्व मानचित्र पर खड़ा किया।
Also Read: अमिताभ और अनुष्का की Twitter पर हुई टकरार, जानें क्यों?
उन्होंने लिखा है ‘‘एक सरल इंसान, बच्चों जैसे व्यवहार वाले, व्यवहारिक, ख्याल रखने वाले और सबके चहेते…उनके साथ संपर्क की एक मात्र उपलब्धि….अगले राष्ट्रपति के रूप में उनके नाम की घोषणा से पहले टेलीफोन पर बातचीत…..भारत शोक में है।’’