बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सेनानिवृत्त मार्कंडेय काटजू के उस बयान का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने अमिताभ को ‘खाली दिमाग’ बताया था। अमिताभ ने कहा- ‘वह (काटजू) सही हैं, मेरा दिमाग खाली है। वह सही हैं, मेरा दिमाग खल्लास (खत्म) है।’ अमिताभ ने कहा, ‘हम एक ही स्कूल में पढ़े हैं और वह मेरे सीनियर थे। हमारे बीच किसी तरह की दुश्मनी नहीं है।’ गौरतलब है कि काटजू अक्सर विवादित बयान देते रहे हैं। उन्होंने 17 सितंबर को एक सोशल मीडिया पेज पर अमिताभ को निशाने पर लेते हुए लिखा था, “अमिताभ बच्चन का दिमाग खाली है और चूंकि अधिकतर मीडियाकर्मी उनकी तारीफ करते नहीं अघाते, मुझे लगता है कि उनका भी दिमाग खाली है।” नीचे पढ़िए काटजू की वह विवादित पोस्ट जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर अमिताभ के फैन्स के तीखे कमेंट्स का सामना करना पड़ा था।
काटजू ने फेसबुक पर लिखा था, ‘जब मैंने पोस्ट डाला कि अमिताभ बच्चन के दिमाग में कुछ नहीं है, तो कई लोगों ने मुझसे कहा कि मैं अपनी बात ज़रा विस्तार में लिखूं। इसलिए मैं लिख रहा हूं। कार्ल मार्क्स ने कहा था कि धर्म जनसमुदाय के लिए अफीम की तरह है जिसका इस्तेमाल शासक वर्ग लोगों को शांत रखने के लिए ड्रग्स की तरह करता है ताकि वे विद्रोह नहीं कर सकें। हालांकि, भारतीय जनसमुदाय को शांत रखने के लिए कई तरह के ड्रग्स हैं। धर्म इनमें से एक है। इसके अलावा फिल्म्स, मीडिया, क्रिकेट, बाबा आदि भी हैं।’
[jwplayer JzRBGMuU]
