एलन मस्क (Elon Musk) ने 20 अप्रैल को ट्विटर के सभी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक को हटा दिया है। मस्क ने इस बात का पहले ही ऐलान कर दिया था कि अब ब्लू टिक के लिए पैसे देने चुकाने होंगे। ऐसे में जिन लोगों ने इसके लिए पैसे चुकाए हैं। उनके ब्लू टिक्स अब भी जारी हैं, मगर जिन्होंने नहीं दिए थे। उनके ब्लू टिक जरूर गायब हो गए हैं। इसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), सलमान खान और शाहरुख खान जैसे बड़े स्टार्स के नाम शामिल हैं। इसी बीच अब बिग बी ने ब्लू टिक को वापस पाने के लिए इसके लिए भुगतान भी कर दिया है और फिर भी उनका ब्लू टिक वापस नहीं आया तो उन्होंने मजेदार ट्वीट कर ट्विटर की चुटकी ली है।

अमिताभ बच्चन ने भोजपुरी और हिंदी मिक्स भाषा का प्रयोग करते हुए ट्विटर के लिए मजेदार ट्वीट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम…तो उ जो नील कमल ✔️ होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया, ताकि लोग जान जायें कि हम ही हैं – Amitabh Bachchan… हाथ तो जोड़ लिये रहे हम । अब का, गोड़वा ?जोड़े पड़ी का??’। उनके इस ट्वीट पर लोग मजेदार रिएक्शन्स दे रहे हैं।

अगर अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘सब्र रखिए सर आता ही होगा ब्लू टिक रिव्यू के बाद’। दूसरे ने लिखा, ‘पांच दिन लगेगा सर’। तीसरे ने एलन मस्क की चुटकी लेते हुए फोटो शेयर कर लिखा, ‘एलन मस्क… अमित जी अति सुंदर अब तो आप को Elon Musk को blue tick देना ही होगा।’ इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘बच्चन साहेब उ अंग्रेज हौ केहू क नाही सूनत हौ, दुइ-तीन दिन त इंतेज़ार करईबै करी’। इसी तरह से लोग बिग बी की पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

ब्लू टिक के लिए चुकानी होगी ये कीमत

आपको बता दें कि अब ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए आपको पैसे चुकाने होंगे। ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कई महीनों पहले ही इसका ऐलान किया था कि ब्लू टिक के लिए 20 अप्रैल के बाद से सब्सक्रिप्शन लेना होगा, जो सब्सक्रिप्शन लेगा उसका ही ब्लू टिक बरकरार रहेगा और जो नहीं लेगा उसके अकाउंट से ब्लू टिक हट जाएगा। इसके लिए महीने का चार्ज देना होगा। मोबाइल के लिए 900 रुपए महीना और वेब वर्जन के लिए 650 रुपए महीना कीमत चुकानी होगी।