Superstar Singer Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फैन फॉलोइंग का अंदाजा लगा पाना आसान नहीं है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि करोड़ों दिलों पर राज करने वाले बिग बी बॉलीवुड की दो स्टार्स को अपना आइडियल मानते हैं। इस बात का खुलासा खुद अमिताभ बच्चन ने सिंगिंग रिएलिटी शो सुपरस्टार सिंगर में किया है।
अभिताभ ने बताया कि वह वहीदा रहमान और दिलीप कुमार के वह बहुत बड़े फैन हैं। अपनी फिल्म से जुड़ा एक पुराना किस्सा शेयर करते हुए बिग बी ने कहा, ”मुझे वहीदा जी के साथ पहली बार फिल्म रेशमा और शेरा में काम करने का मौका मिला था। फिल्म के एक सीन में सुनील दत्त और वहीदा जी को रेगिस्तान में बिना जूतों के बैठना था। वहां पर बिना जूते खड़े हो पाना भी संभव नहीं था। मुझे इस बात की चिंता हो रही थी कि आखिर इस स्थिति में वहीदा जी कैसे शूट कर पाएंगी? जैसे ही डायरेक्टर ने ब्रेक का ऐलान किया। मैं बिना समय बर्बाद किए फौरन वहीदा जी की सैंडल लेकर भागा था। मैं बयां नहीं कर सकता है कि वह पल मेरे लिए कैसा था।”
बिग बी ने आगे कहा कि वह दिलीप कुमार और वहीदा रहमान उनकी लाइफ के आइडियल हैं। अमिताभ ने कहा, मेरी लाइफ में दो लोग प्रेरणा देते हैं- ”दिलीप जी और वहीदा रहमान। वहीदा जी हमेशा से एक खूबसूरत महिला रही हैं। वह न केवल एक अच्छी अदाकारा बल्कि एक अच्छी इंसान भी हैं। मेरे लिए वहीदा जी एक परफेक्ट भारतीय नारी का उदाहरण हैं।”
बता दें कि बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियां वहीदा रहमान और आशा पारेश इस वीकेंड पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो सुपरस्टार सिंगर का हिस्सा बनेंगी। इस शो के जज हिमेश रेशमिया, अल्का याज्ञनिक और जावेद अली हैं।


