Amitabh Bachchan: कोरोना वायरस औऱ लॉकडाउन से परेशानी के चलते बॉलीवुड के तमामे स्टार सुपरस्टार्स जैसे अक्षय कुमार, प्रभास, आयुष्मान खुराना औऱ वरुण धवन ने पीएम केयर फंड में लाखों करोड़ों रुपए दान दिए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स कहते दिखे थे कि अब देखना है कि अमिताभ बच्चन ‘दानपेटी’ में कितना डालते हैं? इस बीच अमिताभ बच्चन का एक ट्वीट सामने आया है। अपने ट्वीट में कविता के माध्यम से बिग बी इशारों में कुछ गहरी बात कहते दिख रहे हैं।
अपने ट्वीट में अमिताभ बच्चन लिखते हैं-‘एक ने दिया औऱ कह दिया , कि दिया.. दूसरे ने दिया और कहा, नहीं दिया, दूसरी श्रेणी में ही रहने दो मुझे ऐ प्रियजन जिसे मिला, वो क्या जाने किसने दिया, जानो उसका बस करुण क्रंदन। इन हालातों में और क्या कहा जाए। जो जानें मुझे, जानें, मैं तो सदा स्वभाव से ही रहा हूं कमसुखन।’
इस पर एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए बिग बी का पुराना ट्वीट स्क्रीन शॉट के साथ पोस्ट किया। इसमें बिग बी ने शहीदों के लिए 2.5 करोड़ रुपए दान करने की बात कही थी। यूजर ने इस ट्वीट के जरिए बिग बी को याद दिलाने की कोशिश की कि उन्होंने ने भी दान देने के बाद अपने मुंह से खुद बताया था।
T 3484 -एक ने दिया और कह दिया,कि दिया,
दूसरे ने दिया और कहा नहीं,कि दिया,
दूसरी श्रेणी में ही रहने दो मुझे ऐ प्रीयजन
जिसे मिला, वो क्या जाने किसने दिया; जानो उसका बस करुण क्रंदन।
इन हालातों में और क्या कहा जाए ,
जो जानें मुझे,जानें, मैं तो सदा स्वभाव से ही रहा हूँ कमसुख़न ! pic.twitter.com/0S8uRBOVIC— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 29, 2020
बिग बी का ट्वीट देख कर ज्यादातर लोग उन्हें कहते दिखे- या तो आपने ऐसा पहले न किया होता तो आप ये कह सकते थे। तो किसी ने कहा- क्या अपना ये ट्वीट याद है आपको। देखते ही देखते बिग बी इसके लिए ट्रोल होने लगे।
एक यूजर ने लिखा- इस ट्वीट से आप ये बताना चाह रहे हैं कि आपने भी डोनेट किया है। पर आप ही कह रहे हैं नहीं बताना चाहिए तो क्यों ट्वीट किया ? तो किसी ने कहा-‘अमिताभ सर,आपने यदि दिया तो अपने चाहने वालों को भी बताइए, आपके करोड़ों फैन यदि 100,100 रुपये का योगदान करेंगे तो वह राशि 100 करोड़ होगी, समय की नजाकत को पहचानिए, ये कलयुग है,सतयुग नहीं, आपका एक आहवान देश का बहुत भला कर सकता है, नहीं तो लोग पुछते फिरेगें।’
एक अन्य यूजर ने कहा- ‘आपने कुछ दिया ही नहीं सर, कहोगे कैसे? कम से कम 551₹ तो दे देते, देश जब संकट में है, सिर्फ पर्दे के हीरो हो आप बस, आपसे अच्छे तो tollywood के नायक हैं।’ तो किसी ने पूछा- सर आप कितना दान दे रहे हो या सिर्फ फोटो ही दिखाओगे ? ‘Akshay Kumar से लेकर सलमान खान तक, स्टार-सुपरस्टार्स लॉक डाउन में ऐसे कर रहे लोगों की मदद