सिनेमा जगत का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित परिवार बच्चन फैमिली इन दिनों काफी चर्चा में है। ये चर्चा अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के रिश्ते की वजह से खूब हो रही है। लगातार कयास लगाए जाते रहे हैं कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इन चर्चाओं के बीच कई इवेंट्स में ऐश्वर्या और बच्चन परिवार अलग दिखे या फिर बच्चन फैमिली गायब ही रही। ऐसे में बीते दिन ही अभिषेक और ऐश्वर्या की बेटी आराध्या ने अपना 13वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके को ऐश्वर्या ने अच्छे से सेलिब्रेट किया लेकिन, ना तो अभिषेक बेटी की बर्थडे पार्टी में गए और ना ही बिग बी ने पोती को जन्मदिन विश किया, जिसके बाद बच्चन परिवार के बेटे-बहू को लेकर चल रही अफवाहों को और भी हवा मिल गई। इसी बीच अमिताभ बच्चन की पोस्ट चर्चा में हैं।
आराध्या बच्चन के 13वें जन्मदिन के जश्न के बाद दादा अमिताभ बच्चन की एक पोस्ट काफी चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने पोती को बर्थडे विश ही नहीं किया। उन्होंने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में लिखा, ‘जन्मदिन होते हैं, जन्मदिन मनाए जाते हैं लेकिन आज भले ही कोई उल्लेख नहीं करता है लेकिन, वे सभी हमारे दिल और दिमाग में रहते हैं।’ उनकी इस पोस्ट के सामने आने के बाद लोगों ने उनकी इन लाइनों को पोती आराध्या से जोड़ लिया।
इसके साथ ही बिग बी ने अपनी पोस्ट में आगे काम को लेकर लिखा कि काम जारी है। उन्होंने केबीसी का जिक्र किया और लिखा कि यहां पर वो आते हैं। जयकार करते हैं चियर करते हैं और सभी को मोटिवेट करते हैं। सभी उनसेमोटिवेट भी होते हैं। दर्शकों को लेकर अमिताभ आगे लिखते हैं कि वो सभी खूब प्यार लुटाते है और ये उनके लिए काफी मायने रखता है। वो बताते हैं कि ऐसा केबीसी के हर सीजन में होता है। आखिर में एक्टर ने लोगों का प्यार और आभार जताया।
परिवार को लेकर क्या बोले अमिताभ बच्चन?
इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने हाल ही में परिवार को लेकर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने परिवार को लेकर काफी कुछ लिखा था। उनकी इस पोस्ट को लेकर कहा जा रहा था कि एक्टर ने पहली बार बेटे-बहू को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर रिएक्शन दिया। उन्होंने पोस्ट की शुरुआत में लिखा था, ‘अलग दिखने और जीवन में इसकी उपस्थिति पर यकीन करने के लिए बहुत साहस, दृढ़ विश्वास और ईमानदारी की जरूरत होती है। मैं अक्सर अपने परिवार को लेकर कम ही बोलता हूं। क्योंकि ये मेरा अधिकार क्षेत्र है। मैं प्राइवेसी बनाए रखता हूं। अफवाहें सिर्फ अफवाहें होती हैं। लोग झूठ फैला रहे हैं बिना किसी वेरिफिकेशन के।’ बिग बी ने पोस्ट में आगे लिखा था, ‘जिस पेशे में वो होते हैं उसके विज्ञापनों को प्रमाणित करने के लिए सत्यापन किया जाता है। मैं उनकी पसंद के पेशे में रहने की उनकी इच्छा को चुनौती नहीं दूंगा। मैं समाज की सेवा करने में उनकी कोशिशों की सराहना करूंगा।’
गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ में नजर आने वाले हैं। इसे 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसके पहले वो ‘घूमर’ में नजर आए थे। वहीं, अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार ‘कल्कि 2898 एडी’ में दिखे थे। एक्टर इसके सीक्वल में भी काम कर रहे हैं।
इस खबर के अलावा आप इस खबर को भी पढ़ सकते हैं कि ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या का 13वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया और सेलिब्रेशन की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया। ऐसे में इस सेलिब्रेशन में बच्चन परिवार नहीं दिखा, देखिए।