सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर अनुराग कश्यप की नाराज़गी कई बार सामने आई थी। साल 2005 में अनुराग ने अमिताभ की एक्टिंग को ही कठघरे में खड़ा कर दिया था। साथ ही उन्होंने बिग पर शोनाली बोस की फिल्म ‘चिटगांव’ की रिलीज डेट भी आगे बढ़ाने के आरोप लगाए थे। दरअसल इसके साथ ‘खेलें हम जी जान से’ फिल्म 2010 में रिलीज हो रही थी और इसमें लीड रोल में अभिषेक बच्चन थे।

एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप से अमिताभ को लेकर उनकी नाराज़गी के बारे में सवाल पूछा गया था। उन्होंने जवाब दिया था, ‘मैं अमिताभ बच्चन का बहुत बड़ा फैन रहा हूं। मैं बचपन से ही अमिताभ बनना चाहता था। उनकी कुछ चीजें मुझे स्वीकार नहीं होती हैं। उनकी कुछ चीजें मुझे निजी तौर पर मालूम है और वो पब्लिक में नहीं हैं तो मैं उन चीजों को हिट करता रहता हूं। मेरा विचार है ये उनके बारे में। उन्होंने कुछ ऐसा किया था जिससे किसी को बहुत अलग तरह का नुकसान हुआ था।’

अनुराग कश्यप ने आगे कहा, ‘अमिताभ बच्चन अपनी इन चीजों को कभी स्वीकार नहीं करते हैं और उन्हें लगता है कि वो कभी गलत भी नहीं करते हैं। वो एक ऐसे चीज है जो मुझे बिल्कुल भी हजम नहीं होती है। तो जबतक मैं ये देखता रहूंगा और बोलता भी रहूंगा।’ एक अन्य इंटरव्यू में अनुराग ने कहा था, ‘मुझे अमिताभ बच्चन से कोई परेशानी नहीं है। साथ ही वो बहुत अच्छे एक्टर हैं। लेकिन उन्हें अपनी कुछ चीजों में तो बदलाव करनी ही होगा।’

जब ट्विटर पर दिया बिग बी को जवाब: साल 2019 में नए साल की बधाई देते हुए अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया था। अमिताभ ने लिखा था, नया साल आने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं। ज़्यादा परेशान होने की बात नहीं है, बस… 19-20 का ही फर्क है।’

इसके जवाब में अनुराग ने लिखा था, ‘इस बार फर्क उन्नीस-बीस का नहीं है सर, इस बार फर्क बहुत बड़ा है। फिलहाल आप कृप्या अपनी सेहत का ख्याल रखें। अपने हिस्से का आपने 70 के दशक में ही कर दिया था, तबसे अपने अंदर का बच्चन हम अपने अंदर ले के घूम रहें हैं। इस बार सामने गब्बर हो या शेर या फिर शाकाल… हम भी देखेंगे’