Amitabh Bachchan Interview: बॉलीवुड के बिग बी वैसे तो शांत व्यक्तित्व के माने जाते हैं लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान वो काफी नाराज हो गए थे। इंटरव्यू करने वाले थे जाने-माने पत्रकार करन थापर। इस बात का जिक्र खुद करन थापर ने अपनी किताब डेविल्स एडवोकेट: द अनटोल्ड स्टोरी में किया है। इस इंटरव्यू को करन थापर ने साल 1992 में किया था जब अमिताभ बच्चन 50 साल के हुए थे। बता दें कि तब अमिताब बच्चन कौन बनेगा करोड़पति भी होस्ट नहीं करते थे। उनकी कंपनी अमिताभ बच्चन कॉरपोरेशन लिमिटेड (ABCL) को भी काफी पहचान मिल गई थी और बॉलीवुड में उनकी काफी अच्छी छवि थी।

बच्चन के साथ 50 मिनट के इस इंटरव्यू को लेकर करन ने अपनी किताब में कहा है, ‘जब अमिताभ बच्चन से रेखा और उनके अन्य को-स्टार्स के साथ रहे रिश्ते के बारे में सवाल किया तो अमिताभ इससे भागते नजर आए।’ करन थापर की किताब के अनुसार, ‘पहले भाग का इंटरव्यू शूट हो गया और दूसरे टेप की तैयारी चल रही थी तब अमिताभ बच्चन रेखा पर बता करने के बजाय वॉरेन बीटी पर बात करने लगे।’ अमिताभ कहने लगे कि ‘वॉरेन से साक्षात्कर्ता ने किस तरह से उनके जीवन में रही महिलाओ के बारे में पूछा था?’ अमिताभ बच्चन के अनुसार इस कहानी को हर कोई जानता था लेकिन बीटी ने किस तरह से उस पल (साक्षात्कार) का सामना किया यह देखने लायक था। थापर ने आगे जिक्र किया है, ‘यह सुनकर मुझे अजीब लगा। क्या यह एक संकेत था कि मुझे भी ऐसा नहीं करना चाहिए। आखिरकार, हर किसी की तरह, मैंने भी कई अभिनेत्रियों के साथ अमिताभ के कथित मामलों की कहानियां सुनी थीं। ईमानदारी से कहूं तो मैं इससे परिचित नहीं था। ना ही मैंने उनके को-स्टार्स के साथ के रिश्तों को लेकर फैली अफवाहों पर मैंने शोध किया था। क्या यह अमिताभ की तरफ से एक संदेश था कि मैं उनसे ये सवाल ना करूं।’

टेप चेंज होने के बाद मैंने फिर कहा कि ‘आपकी कई सारीं एक्ट्रेस के साथ अफेयर की चर्चा रही है, क्या शादी के बाद भी किसी महिला से आपके संबंध रहे हैं? वह इस सावल से दंग रह गए। वह ऐसा दिखा रहे थे कि परेशान नहीं हैं। मेरी नज़र उनपर पर थी। और वह मुझे उतनी ही सहजता से देख रहे थे, लेकिन उनके चेहरे का रंग बदलते हुए देख रहा था।’ किताब की मानें तो अमिताभ आगे कहते हैं, ‘क्या आप परवीन बाबी की बात कर रहे हैं मैंने भी कहीं पढ़ा था। इसमें कुछ भी सच्चाई नहीं है।’ करन आगे सवाल करते हैं, ‘और रेखा के बारे में? इस पर अमिताभ जवाब देने में थोड़ी देर लग रहे थे। वो जबाव देते हैं, नहीं, इससे आगे उन्होंने कुछ नहीं कहा। मैंने जया की तरफ मुड़ा और पूछा क्या वो अमिताभ पर विश्वास करतीं हैं, उन्होंने कहा हां।’

बता दें,  करन ने उस साक्षात्कार को अमिताभ के पहले घर के ड्राइंग रूम में शूट किया था। जिसे आईविटनेस के पहले एपिसोड में प्रसारित किया गया था। अमिताभ के साथ पत्नी जया भी बगल में ही बैठीं थीं। और दोनों बच्चे, श्वेता और अभिषेक कमरे के दूसरे हिस्से में बैठ कर देख रहे थे।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)