फिल्म जगत की मशहूर जोड़ी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मना रहे हैं। 3 जून यानी आज इनकी शादी की गोल्डन एनिवर्सरी है। इस खास मौके पर उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने दोनों की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है। इसी के साथ उन्होंने एक खूबसूरत का नोट भी लिखा है। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने अपनी पत्नी जया को खास तरीके से बधाई दी है।
अमिताभ बच्चन ने अपनी शादी की सालगिरह के बारे में अपने ब्लॉग पर एक छोटा सा पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा, “तीन जून की सुबह कुछ ही देर में होती है..और साल 50 के रूप में गिने जाते हैं.. प्यार, सम्मान और शुभकामनाओं के लिए आभार, जो आ चुके हैं और शायद आएंगे..”
श्वेता ने खोला खुशहाल शादी का राज
एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा,”50वीं सालगिरह की माता-पिता की शुभकामनाएं- अब आप “गोल्डन” हैं, एक बार यह पूछे जाने पर कि लंबी शादी का राज क्या है, मेरी मां ने जवाब दिया – प्यार, और मुझे लगता है कि मेरे पिता ने कहा था- पत्नी हमेशा सही होती है। यही इसके लंबे और छोटे होने का राज है।”
श्वेता की पोस्ट पर उनके दोस्तों और फॉलोवर्स के कमेंट्स की लाइन लग गई है। वह लोग अमिताभ और जया के लिए अपने प्यार का इज़हार करते नहीं थक रहे हैंऔर उनके अच्छे होने की कामना कर रहे हैं। श्वेता की बेटी नव्या नवेली ने कमेंट सेक्शन में इमोटिकॉन्स लगाकर उनकी पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी, फिल्म निर्माता जोया अख्तर ने लिखा, “वे कितने सुंदर हैं????” फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स फेम महीप कपूर ने लिखा, “आपके माता-पिता को 50वीं सालगिरह मुबारक हो।”
भावना और चंकी पांडे ने लिखा, “आपके माता-पिता को 50वीं सालगिरह मुबारक हो। ढेर सारा प्यार और हैप्पी हैप्पी गोल्डन एनिवर्सरी।” नव्या ने एक अपने सोशल मीडिया स्टोरी पर नाना-नानी की खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। जो ‘कभी खुशी कभी गम’ के शूट की है।
अमिताभ और जया पहली बार तब मिले जब उन्होंने 1971 में ऋतिकेश मुखर्जी की ‘गुड्डी’ के लिए शूटिंग की, फिर वे एक साथ कई फिल्मों में दिखाई दिए और उन्हें प्यार हो गया फिर दोनों ने शादी कर ली। दोनों ने ‘जंजीर’, ‘अभिमान’, ‘चुपके चुपके’, ‘शोले’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ में अभिनय किया।