फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन को चोट लगी थी यह बात ज्यादातर लोग जानते हैं। बिग-बी अस्पताल में भर्ती थे और तमाम स्पेशलिस्ट डॉक्टर उनके इलाज में लगे हुए थे। इतना ही नहीं उनके लिए लंदन से लगातार दवाएं मंगवाई जा रही थीं ताकि वह जल्दी से जल्दी रिकवर कर सकें। अमिताभ बच्चन की चोट गंभीर थी और उनके इलाज में बहुत सा पैसा खर्च हुआ। काफी वक्त तक चले उनके ट्रीटमेंट के दौरान लोगों ने अपने पसंदीदा अभिनेता के लिए दुआएं करना जारी रखे। प्रार्थनाएं रंग लाईं और अमिताभ जल्द ही स्वस्थ्य हो गए।
हालांकि अस्पताल में जिस वक्त अमिताभ का इलाज चल रहा था तभी उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने बिग-बी को भीतर तक हिला कर रख दिया। असल में जिस वॉर्ड में अमिताभ बच्चन का इलाज चल रहा था उसके पास के ही एक वॉर्ड में एक छोटी सी बच्ची का इलाज चल रहा था जिसे गैंगरीन हो गया था। डॉक्टर अमिताभ को उस बच्ची के बारे में भी बताते रहते थे। डॉक्टर ने अमिताभ को बताया कि यदि जल्द से जल्द स्पेशल दवाओं की मदद से बच्ची का इलाज नहीं किया गया तो उसकी जान बचना मुश्किल है। डॉक्टर ने बिग-बी से रिक्वेस्ट की कि वह उस बच्ची के लिए विदेश से दवा मंगवा दें।
अमिताभ ने उस बच्ची के लिए दवाएँ मंगवा भी दी। उन महंगी दवाओं से उस बच्ची का इलाज किया गया और वह बेहतर हो गई। उसे अस्पताल से डिसचार्ज कर दिया गया लेकिन जब उस बच्ची की मां को डॉक्टर्स ने बताया कि उसकी बेटी को ठीक करने के लिए विशेष दवाओं का इस्तेमाल किया गया है और ये दवाएं खास तौर पर उसके लिए बाहर से मंगवाई गई हैं तो उस बच्ची की मां भावुक हो गई और कहा- मैं नहीं जानती हूं कि आपने ये दवाएं कहां से और किसकी मदद से मंगवाई हैं लेकिन मैं यह जानना चाहती हूं क्योंकि अब मेरे पास मेरी बेटी की जान बचाने के लिए कुछ भी नहीं है जिससे मैं आपका कर्ज चुका सकूं। यह बात सुनकर अमिताभ बुरी तरह हिल गए थे।


