अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने हाल ही में IIM अहमदाबाद में एमबीए के लिए एडमिशन लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों के साथ इसकी जानकारी दी थी। जिसके बाद तमाम लोगों ने उन्हें बधाई दी तो वहीं कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। लोग लगातार नव्या से कैट स्कोर का प्रूफ मांग रहे हैं, क्योंकि उनको लगता है कि पैसे और रुतबे का इस्तेमाल कर नव्या को इस कॉलेज में एडमिशन मिला है। अब IIM अहमदाबाद की प्रोफेसर ने नव्या के एडमिशन का सच ट्विटर पर सबको बताया है।

IIM अहमदाबाद की प्रोफेसर प्रोमिला अग्रवाल ने X (पूर्व ट्विटर) पर नव्या का सपोर्ट किया है। उन्होंने लिखा है, “एडमीशन बीते 5 साल से ऑनलाइन IIMA Admission Test और वैलिड कैट स्कोर पर बेस्ड होते हैं। इसके साथ ही फाइनल सिलेक्शन के लिए इंटरव्यू राउंड भी होता है। उसने पैसे देकर एडमीशन नहीं लिया बल्कि उसने कड़ी मेहनत भी की है इंट्रेस एग्जाम को क्रैक किया और इंटरव्यू क्वालिफाई किया।”

प्रोमिया ने ये भी लिखा,”उसने कट ऑफ क्लियर किया है। भारत में लंबे समय से इस बात पर बहस होती रही है कि हाइयर एजुकेशन के लिए सम्पन्न परिवार के लोग भारत से बाहर क्यों जाते हैं। वो क्यों भारत के कॉलेज में नहीं पढ़ सकती? एक लड़की एमबीए के लिए आईआईमए पहुंची और जिसके लिए हर कोई एक्साइटेड है।”

नव्या की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मेरी नाक के नीचे किसी को भी आईआईमए स्टूडेंट को ट्रोल करने का हक नहीं है। अगर किसी को उसे ट्रोल करने का अधिकार है तो वो आईआईमए ही होगा।”

नव्या का पोस्ट

नव्या ने IIM अहमदाबाद में एडमिशन मिलने के बाद सोशल मीडिया पर कॉलेज के नाम के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, “सपने सच होते हैं। अगले 2 साल… सबसे अच्छे लोगों और फैकल्टी के साथ! ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (BPGP) 2026 की क्लास।”