अमिताभ बच्चन, मायानगरी में आज जिस मुकाम पर हैं, इससे पहले शायद ही कोई रहा हो। यही वजह है कि उनको सदी का महानायक कहा जाता है। अमिताभ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गुडबाय’ को लेकर को लेकर चर्चा में हैं।

इसी के साथ वह टीवी का पसंदादी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 14 भी होस्ट करते नजर आ रहे हैं। 11 अक्टूबर को बिग बी अपना 80वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। इस खास मौके पर अभिषेक बच्चन पिता अमिताभ को सरप्राइज देने वाले हैं। केबीसी का एक प्रोमो इस समय सोशल मीडिया वायरल हो रहा है जिसमें बिग बी बेहद भावुक नजर आ रहे हैं।

बेटे को देखकर भावुक हो गए अमिताभ

दरअसल सोनी टीवी ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि हूटर बजता है और अमिताभ कहते हैं कि बड़ी जल्दी खत्म कर दिया खेल को। तभी बैकग्राउंड में आवाज आती है। कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है। लेकिन ये अमिताभ की आवाज नहीं बल्कि अभिषेक की आवाज है। अभी बिग बी और कंटेस्टेंट कुछ समझ पाते, तब तक अभिषेक दौड़ते हुए आते हैं और अपने पापा से लिपट जाते हैं। अमिताभ की आंखों में आंसू आ जाते हैं।

इस वीडियो को कैप्शन दिया गया है कि केबीसी के मंच पर कुछ ऐसे पल आये, जो आंसू पोंछते हैं उन अमिताभ बच्चन के ही आंखों से आंसू छलक आये। केबीसी 14 का ये एपिसोड इस शुक्रवार देखने को मिलेगा। अमिताभ बच्चन का 11 अक्टूबर जन्मदिन है। इस खास मौके पर केबीसी के मंच पर उनकी वाइफ जया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन नजर आएंगे। इस वीडियो के अलावा केबीसी से इस परफेक्ट फैमिली का फोटो भी सामने आया है जिस पर लिखा है 80 साल बेमिसाल।

अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट

वहीं अगर एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्हें ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 शिवा’ में देखा गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। इनके अलावा इस साल बिग बी की दो भोजपुरी फिल्में ‘गंगा देवी’ और ‘द ग्रेट लीडर’ और एक तेलुगू फिल्म ‘मनम’भी रिलीज हो चुकी है। इसके अलावा उनके पास विकास बहल की ‘अलविदा’, ‘ऊंचाई’ और प्रोजेक्ट के भी हैं।