भारतीय टेलीविजन की दुनिया में कौन बनेगा करोड़पति एक ऐसा नाम है, जिसके बिना टीवी की कल्पना अधूरी लगती है। और इस शो की पहचान अमिताभ बच्चन के बिना संभव ही नहीं। नए साल की शुरुआत के साथ ही इस आइकॉनिक क्विज़ शो का एक और सीज़न अपने अंत पर पहुंच गया। शुक्रवार को KBC 17 का आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट हुआ, जिसमें अमिताभ बच्चन दर्शकों को धन्यवाद देते हुए बेहद भावुक नजर आए।

साल 2000 में शुरू हुए कौन बनेगा करोड़पति के साथ अपने लंबे सफर को याद करते हुए बिग बी ने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी का एक-तिहाई से भी ज्यादा समय इस शो के साथ बिताया है, जिसे वह अपने लिए सौभाग्य मानते हैं।

शो की शुरुआत में दिए गए अपने इमोशनल मोनोलॉग में अमिताभ बच्चन ने कहा कि कुछ पल ऐसे होते हैं, जिनमें इंसान इतना खो जाता है कि जब वे खत्म होते हैं, तो ऐसा लगता है मानो वे अभी-अभी शुरू हुए हों। उन्होंने कहा, “कभी-कभी हम किसी पल को इतनी गहराई से जीते हैं कि जब वह अपने आखिरी मुकाम पर पहुंचता है, तो लगता है जैसे वह अभी शुरू ही हुआ था और इतनी जल्दी खत्म हो गया। सब कुछ कल जैसा महसूस होता है। आज इस खेल का आखिरी दिन शुरू करने जा रहा हूं। आप सभी के साथ अपनी जिंदगी का एक-तिहाई से ज्यादा समय बिताना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”

यह भी पढ़ें: ‘मेरा दिमाग हिला हुआ है’, पिता धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए सनी देओल, बताया क्यों हुए थे Border फिल्म के लिए राजी

इसके बाद दर्शकों से अपने रिश्ते पर बात करते हुए बिग बी ने कहा,“जब भी मैं आपकी टीवी स्क्रीन पर आया, आपने मुझे खुले दिल से अपनाया। जब मैं हंसा, आप भी मेरे साथ हंसे, और जब मेरी आंखें नम हुईं, आपकी आंखें भी भर आईं। इस सफर में आप मेरे साथी रहे-शुरुआत से लेकर अंत तक। मैं बस इतना कह सकता हूं कि अगर आप हैं, तो यह खेल है, और अगर यह खेल है, तो हम हैं। आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।”

संगीत और मस्ती से सजा फिनाले

KBC 17 का फिनाले सिर्फ भावनाओं तक सीमित नहीं रहा। अमिताभ बच्चन ने 30 मिनट से ज्यादा समय तक मंच पर परफॉर्म किया और रंग बरसे, होरी खेले रघुवीरा और मेरे अंगने में जैसे अपने यादगार गानों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

यह भी पढ़ें: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में धर्मेंद्र को दी जाएगी श्रद्धांजलि, खास होने वाला है नए साल वाला एपिसोड

वहीं, कॉमेडियन कीकू शारदा भी हॉट सीट पर नजर आए और अपनी मजेदार हरकतों से शो में हंसी का तड़का लगाया। भावनाओं, संगीत और हास्य से भरपूर इस एपिसोड ने कौन बनेगा करोड़पति के एक और सफल सीज़न को यादगार विदाई दी।