बच्चन परिवार लंबे समय तक सुर्खियों में रहा, पिछले कुछ महीनों से ऐश्वर्या राय को बच्चन फैमिली के साथ स्पॉट नहीं किया जा रहा है और इससे लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि अब ये मामला ठंडा पड़ गया, लेकिन अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को लेकर ऐश्वर्या के फैंस का कहना है कि वो बेटी और बहू में भेदभाव करते हैं। पिछले साल इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक महिला ने अमिताभ बच्चन पर ऐश्वर्या राय को अनदेखा करने का आरोप लगाया। इस पोस्ट पर सिमी गरेवाल ने कमेंट करते हुए लिखा था कि ये सब सच नहीं है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल ‘जागरूक जनता’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया। जिस पर ऐश्वर्या के फैंस ने बच्चन परिवार के खिलाफ जमकर कमेंट्स किए, लेकिन एक कमेंट जिसने सबका ध्यान खींचा वो था सिमी गरेवाल का। उन्होंने इस परिवार की सच्चाई को  लेकर बात की।

वीडियो में महिला ने कहा कि बहू के लिए अलग और बेटी के लिए अलग पैमाना। ये डबल स्टैंडर्ड जब मैं बच्चन साहब का देखती हूं तो मुझे बड़ा दुख होता है, क्योंकि मैं उनकी बहुत बड़ी फैन रही हूं। उनके विचारों की उनके व्यवहार की मैं बहुत बड़ी फैन रही हूं। लेकिन मामला जब बेटी और बहू के बीच में आता है तो मुझे बहुत दुख होता है, क्योंकि जब बच्चन साहब बेटी से रिलेटेड पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डालते हैं और जब अपने बेटे की दस साल पुरानी पिक्चरों की भी तारीफ करते हैं, इसी बीच में ऐश्वर्या राय को जब अवॉर्ड मिलता है तो उसके लिए उस फैमिली से कोई कमेंट नहीं आता।  तो ये चीज में पूछती हूं कि खूबसूरत होना, पढ़ा लिखा होना कोई मायने नहीं रखता जब आप एक घर की बहू बन जाते हैं, तो आप बहू ही रहते हैं।” महिला ने इस बारे में लोगों की राय भी पूछी।

सिमि गरेवाल का कमेंट

इस पोस्ट पर लोग कह रहे थे कि बच्चन परिवार में गड़बड़ चल रही है। कुछ का कहना था कि महिला की बात एक दम ठीक है, ये फैमिली ऐश्वर्या को सपोर्ट नहीं करती। इसी बीच सिमी गरेवाल ने कमेंट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “तुम लोग कुछ भी नहीं जानते, बंद करो ये सब।”

दरअसल हाल ही में ऐश्वर्या राय को हाल ही में SIIMA (साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स) में सम्मानित किया गया। इस मौके पर उनकी बेटी आराध्या उनके साथ नजर आईं। दोनों का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, मगर इस दौरान उनके साथ न तो अभिषेक बच्चन और न ही परिवार का कोई सदस्य नजर आया। जिसके बाद इसे लेकर अलग-अलग बातें बन रही हैं।

क्यों उठी परिवार में तनाव की खबर?

दरअसल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, श्वेता नंदा और उनके दोनों बच्चे एक साथ पहुंचे थे। वहीं ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ पार्टी में नजर आई थीं। तभी से ये कयास लग रहे हैं कि परिवार में मनमुटाव चल रहा है। हालांकि इसके बाद कपल विदेश में छुट्टियां मनाने भी पहुंचा था और एक फैन ने उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी।