सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान स्टारर फिल्म ‘पीकू’ का ट्रेलर आज होगा रिलीज़। ‘पीकू’ का पोस्टर पहले ही रिलीज़ कर दिया गया जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो ‘पीकू’ की कहानी एक स्वतंत्र लडक़ी है जो अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल जि़ंदगी को बिल्कुल सही अंदाज़ में जीती है।

पढ़ें:  दीपिका पादुकोण का ‘what an idea’

अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण इस फिल्म में आपको पिता और बेटी की भूमिका में नज़र आएंगे। इन दोनों के अलावा इरफ़ान खान की भी फिल्म में मुख्य भूमिका है।

PICS: बाप-बेटी की खूबसूरत कहानी ‘पीकू’ में अमिताभ-दीपिका की जोड़ी 

फिल्म का ट्रेलर 25 मार्च यानि आज रिलीज़ होगा और एमएसएम मोशन पिक्चर्स, सरस्वती एंटरटेनमेंट और राइजिंग सन फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म को 8 मई 2015 को रिलीज़ किया जाएगा।