सदी के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर कर चर्चा में रहते हैं। इन दिनों बच्चन फैमिली में अनबन की खबरें खूब हैं। इन्हें लेकर खबरें हैं कि बच्चन परिवार और ऐश्वर्या राय के बीच रिश्ते कुछ ठीक नहीं है। इनके बीच अनबन की अफवाहें खूब हैं। इस मामले को लेकर किसी ने भी अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है। इन सब के बीच अब बिग बी की एक क्रिप्टिक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसे बहू ऐश्वर्या के साथ अनबन से जोड़ा जा रहा है।

अमिताभ बच्चन ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘सब कुछ कह दिया, सब कुछ किया गया… तो जो करना था किया, जो किया तो किया।’ इसके साथ ही उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है। इसमें उनके राइट हैंड पर बैंडेज बंधी हुई नजर आ रही है। पोस्ट के सामने आने के बाद लोगों ने भी इस पर खूब रिएक्शन दिए हैं। उनके हाथ में बैंडेज देख फैंस ने चिंता जताई है। बिग बी की पोस्ट परिवार में कथित तौर पर चल रहे तनाव के बीच शेयर की गई है। हाल ही में अमिताभ को लेकर खबर आई थी कि उन्होंने ऐश्वर्या को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। लेकिन, माना ये भी जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो ही नहीं करते थे। इसकी वजह से इस खबर को फेक भी बताई गई थी।

पति को रही इग्नोर करने की खबर

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को लेकर खबरें हैं कि इनके बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इतना ही नहीं कपल को लेकर खबरें हैं कि वो अलग हो रहे हैं। हालांकि, इस पर दोनों में से किसी का भी कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। हाल ही में अभिषेक और ऐश्वर्या का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसे लेकर खबरें रही थीं कि एक्ट्रेस ने पति को इग्नोर किया है।

कैसे शुरू हुईं अफवाहें?

अगर बच्चन फैमिली और ऐश्वर्या राय के अनबन की अफवाहों पर नजर डाली जाए तो इसकी शुरुआत पेरिस फैशन वीक से शुरू हुई थी। यहां एक्ट्रेस और नव्या नंदा को वॉक करते हुए देखा गया था। यहां पर नव्या को सपोर्ट करने के लिए उनकी मां श्वेता और नानी जया बच्चन साथ में पहुंची थीं। वहीं, इस इवेंट में ऐश्वर्या के साथ अकेले आराध्या ही दिखी थीं। यही नहीं, अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर फैमिली फोटो को क्रॉप करके एक्ट्रेस ने सिर्फ आराध्या और बिग बी की फोटो शेयर की थी। इसके ठीक बाद ऐश्वर्या के बर्थडे पर बच्चन परिवार गायब दिखा। वो अपनी बेटी और मां के साथ केक काटती हुई दिखाई दी थीं।

इसके साथ ही ऐश्वर्या राय को दिवाली के मौके पर अकेले ही बाहर जाते हुए स्पॉट किया गया था। इसके बाद अभिषेक बच्चन के हाथों में भी एंगेजमेंट रिंग मिसिंग दिखी। इन सब बातों को लेकर इनके बीच अनबन की चर्चा शुरू हो गई। वैसे आपको बता दें कि हाल ही में ‘द आर्चीज’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पूरा बच्चन परिवार साथ में दिखाई दिया था और सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया।