बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ इन दिनों टीवी पर खूब धमाल मचा रहा है। शो में हर ‘शानदार शुक्रवार’ पर सितारों की महफिल सजती है, जिसमें बॉलीवुड की दुनिया के साथ-साथ क्रिकेट व अन्य क्षेत्रों के महारथी भी आते हैं। अगले सप्ताह ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह उर्फ भज्जी और इरफान पठान नजर आएंगे। उनसे जुड़े कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वे बिग बी से क्रिकेट से जुड़े मजेदार किस्से साझा करते नजर आए।
हरभजन सिंह और इरफान पठान से अमिताभ बच्चन ने शो पर कुछ मजेदार सवाल भी किये। बिग बी ने भज्जी से पूछा कि उन्हें सबसे ज्यादा डर किससे लगता था। उनका जवाब देते हुए क्रिकेटर ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम लिया। इतना ही नहीं, भज्जी ने सचिन तेंदुलकर से जुड़ा ऐसा किस्सा सुनाया, जिसे सुनकर अमिताभ बच्चन भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए।
हरभजन सिंह ने सचिन तेंदुलकर के बारे में बात करते हुए कहा, “एक दिन मैं उन्हें बॉलिंग कर रहा था नेट में। यह 1998 की बात है और वो मेरा पहला मैच था। मैंने उन्हें बॉल फेंका तो उन्होंने अपना सिर हिलाया। मैंने देखा, लेकिन मैंने कुछ नहीं बोला। मैंने दोबारा उन्हें बॉल फेंकी, उन्होंने शॉट लगाया और फिर से अपना सिर हिलाया।”
हरभजन सिंह ने मास्टर ब्लास्टर से जुड़े किस्से के बारे में आगे कहा, “तो इस बार मैं उनके पास पहुंच गया। मैंने उनसे पूछा कि पाजी आपने बुलाया तो उन्होंने कहा कि नहीं मैंने नहीं बुलाया। चलो आप बॉलिंग करो। मुझे लगा कि वो मुझे जानबूझकर ऐसे कर रहे हैं। मैंने दोबारा एक बॉल डाली, उन्होंने फिर सिर हिलाया और मैं दोबारा उनके पास पहुंच गया। उन्होंने मुझसे पूछा, ‘तू ठीक है?”
हरभजन सिंह ने इस बारे में आगे बताया, “उसके बाद से मैं पीछे ही रहा। लेकिन बाद में मुझे पता चला कि वो उनकी आदत थी और वो सिर हिलाकर अपना हेलमेट ठीक करते हैं।” हरभजन सिंह की बातें सुनकर अमिताभ बच्चन अपनी हंसी नहीं रोक पाए। भज्जी के किस्से यहीं नहीं रुके। उन्होंनें आगे बताया कि उनके ग्रुप की अंग्रेजी ऐसी थी कि एक बार उनसे फॉर्म में पूछा गया, ‘आपकी मदर टंग (मातृ भाषा) क्या है?’ इसपर उनके ग्रुप के एक लड़के ने लिख दी ‘पिंक।’