महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने सिनेमाई सफर का चार दशक से ज्यादा का समय पूरा कर लिया है। बच्चन ने कहा कि वह बॉलीवुड में 15 फरवरी 1969 को आधिकारिक तौर पर शामिल हुए थे। अमिताभ (74) ने बुधवार की रात अपने ब्लॉग में लिखा, “बहुत सारी घटनाएं 15 फरवरी की तारीख से जुड़ी हुई हैं। इसी दिन 1969 में फिल्म उद्योग में अपनी पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ के लिए हस्ताक्षर कर आधिकारिक रूप से प्रवेश लिया।” फिल्म पीकू के स्टार बच्चन ने फिल्म के सेट से जुड़ी हुई कई श्वेत और श्याम तस्वीरें भी साझा की।

अपनी चार दशकों से बॉलीवुड के सफर में बिग बी ने करीब 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्हें कला में योगदान के लिए 1984 में पद्म श्री, 2001 में पद्म भूषण और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। फ्रांस की सरकार ने उन्हें अपने उच्चतम नागरिक सम्मान ‘नाइट ऑफ द लेजिन ऑफ ऑनर’ से 2007 में उनके सिनेमा की दुनिया में असाधारण करियर के लिए सम्मानित किया। अमिताभ ने कई सफल फिल्मों जैसे ‘बांबे टू गोवा’, ‘जंजीर’, ‘अभिमान’, ‘नमक हराम’, ‘शोले’ ‘अग्निपथ’ और ‘दीवार’ में काम किया है।

वैलेंटाइन डे पर पोती आराध्या के साथ डेट पर गए अमिताभ बच्चन, ब्लॉग लिखकर बताया पूरा किस्सा

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने पोती आराध्या के साथ हुई एक डेट का एक्सपीरियंस शेयर किया है। इससे पहले एक बार अमिताभ ने आराध्या के लिए एक दिल छू लेने वाली कविता लिखी थी। इस बार उन्होंने आराध्या के साथ बिताए कुछ अच्छे पलों की याद शेयर की। अमिताभ ने लिखा, घर पर पोती ने बड़े ही प्यार से किसी इटैलियन रेस्त्रां में पिज्जा खाने की इच्छा जाहिर की। उसकी इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए घर में अचानक हलचल हो जाती है। हमने ठीक वैसा ही किया…और मिस आराध्या आराम से अपने टेबल पर पहुंची, नैपकिन को अपने पैरों पर बिछाया और वेटर को बुलाते हुए अपना ऑर्डर दिया। साथ ही ये डायरेक्शन भी दी कि उसे किस तरह का पिज्जा चाहिए। इसके बाद जब पिज्जा आया तो उसने वेट्रेस को थैंक्यू कहा और गाते हुए ‘विश यू ए वेरी हैप्पी वैलेंटाइन्स डे’ कहा।

मनोरंजन जगत की और ख़बरों के लिए क्लिक करें…