प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन स्टारर ‘कल्कि 2898 AD’ से अमिताभ बच्चन का लुक सामने आ गया है। फैंस इसके लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अमिताभ बच्चन इस फिल्म में अश्वत्थामा का किरदार निभा रहे हैं और इसके लिए उनका लुक काफी दमदार नजर आया। मेकर्स के अलावा अभिनेता खुद भी अपने किरदार का एक पोस्टर साझा करते हुए खुशी जाहिर की है।
नाग अश्विन की ‘कल्कि 2898 एडी’ इस साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। रविवार को, निर्माताओं ने अमिताभ बच्चन के किरदार के बारे में एक घोषणा की है। फिल्म का एक नया टीजर प्रोमो स्टार स्पोर्ट्स पर साझा किया गया था, जिसमें अमिताभ बच्चन मटमैले रंग के कपड़ों में ढके हुए नजर आए।
टीजर में अमिताभ बच्चन को गुफा जैसी अंधेरी जगह पर एक शिवलिंग के सामने पूजा करते दिखाया गया है। इसके बाद एक बच्चा सवाल करता है कि वह कौन है, जिस पर वह कहते हैं,”प्राचीन काल से, मैं अवतार के आगमन की प्रतीक्षा कर रहा हूं। मैं गुरु द्रोण का पुत्र हूं। अश्वत्थामा।”
बिग बी ने भी साझा किया अपना लुक
अमिताभ बच्चन ने भी रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म में काम करने के अपने अनुभव पर एक नोट लिखा। जो था, “टी 4988- यह मेरे लिए एक ऐसा अनुभव रहा है, जो किसी दूसरे की तरह नहीं है…” ऐसे प्रोजेक्ट के बारे में सोचना और इसपर काम करने के लिए बिग बी ने फिल्ममेकर्स और अपने साथियों की भी तारीफ की।
‘कल्कि 2898 एडी’ एक साइंस फिक्शन फिल्म है जिसमें प्रभास, दीपिका, अमिताभ और कमल मुख्य भूमिका में हैं। निर्माताओं ने महा शिवरात्रि पर एक नया पोस्टर जारी किया, जिसमें प्रभास के किरदार का नाम भैरव बताया गया। यह फिल्म 9 मई को रिलीज होने वाली है।