अमिताभ बच्चन इस वक्त ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। बच्चन इस शो के लिए बेस्ट होस्ट माने जाते हैं। वह कंटेस्टेंट्स के साथ बातें करते हैं और अपनी लाइफ के तमाम किस्से शेयर करते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने परिवार को मिनी इंडिया बताया है। अमिताभ ने कहा उनके परिवार के कई सदस्य देश के विभिन्न हिस्सों से आते हैं और ये बात उनके परिवार को काफी विविध बनाती है।

बिग बी ने कहा, “मेरी बेटी ने पंजाब में और मेरे बेटे ने दक्षिण में किसी से शादी की। हमारे पास पूरे देश से लोग हैं, यह एक मिनी भारत की तरह है और हम इसे पसंद करते हैं।” उनकी बेटी श्वेता बच्चन की शादी राज कपूर के पोते निखिल नंदा से हुई है। उनके बेटे अभिषेक बच्चन की शादी ऐश्वर्या राय से हुई है।

अमिताभ बच्चन की बात सुनकर कंटेस्टेंट ने कहा कि वह अपने घर में सैंडविच बन गए हैं। इसपर बिग बी ने कहा कि उन्हें भी ऐसा लगता है। अभिनेता ने कहा, “मैं पूरी तरह समझ सकता हूं, मैं भी अपने घर में सबके साथ सैंडविच बन गया हूं। लेकिन जो बात मुझे पसंद है वो है मेरा परिवार, जो काफी विविध है।”

अपने परिवार को मिनी इंडिया बताने के अलावा अमिताभ बच्चन ने रजनीकांत के साथ अपनी आगामी फिल्म की घोषणा भी की है। हाल ही में अपने व्लॉग के जरिए अमिताभ ने रजनीकांत की तारीफ के पुल बांधे हैं।

उन्होंने लिखा, “आज एक नया प्रोजेक्ट शुरू हुआ है, रजनीकांत जी के साथ.. और एक पेशेवर मंच पर एक साथ आना, वर्षों से आ रहा है.. रजनीकांत..इस असाधारण इंसान के बारे में कोई क्या कह सकता है.. उनका जमीनी जीवन और स्वभाव.. उनकी असाधारण प्रतिभा और सिनेमा के महान लोगों के बीच उनकी शानदार उपस्थिति.. और.. उस व्यापक लोकप्रियता के बारे में भी बात नहीं कर रहे हैं जिसका उन्होंने दशकों से आनंद उठाया है। .. और मेरे परिवार और मेरे प्रति उनका प्यार और स्नेह ..”