बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को 81 साल के होने वाले हैं। 5 दशक से अधिक समय से फिल्मों में काम कर रहे अमिताभ की फैन फॉलोइंग बेहद कमाल की है। फैंस आज भी उनके बंगले के बाहर घंटों खड़े होकर उनकी एक झलक पाने का इंतजार करते हैं। बिग बी भी उन्हें निराश नहीं करते और अपने फैंस से मिलते हैं। बिग बी ने 9 अक्टूबर की दो तस्वीर शेयर की हैं, जिनमें वह अपने फैंस से मिल रहे हैं। इसके साथ उन्होंने जो कैप्शन लिखा है वह काफी मजेदार है।

तस्वीरों में बिग बी मल्टीकलर की जैकेट और ब्लैक ट्राउजर पहने नजर आ रहे है। कैप्शन में बिग बी ने लिखा है,” तस्वीर देख कर किसी ने कहा कि भाईसाहेब, आपका नाड़ा लटक रहा है। हमने कहा, भईसाहेब नाड़ा नहीं , ये आजकल की पीढ़ी का फैशन लटक रहा है।” अमिताभ बच्चन का ये कैप्शन पढ़कर उनके फैंस ने भी मजेदार प्रतिक्रिया दी है।

इंस्टैंट शिवा ने लिखा, “हाहाहाहा सर फैशन और स्वग आपने बताया था। अब की पीढ़ी तो बस इसे बर्बाद कर रही है। आप हमेशा ही बेहतरीन लगते हैं।” साजिद खान नाम के यूजर ने लिखा, “सर का फैशन सबसे बेस्ट होता है, हैप्पी बर्थडे पहले से ही सर।” वहीं आकाश राज नाम के यूजर ने लिखा, “अरे सर! इतनी रात गए आप कहां इंस्टाग्राम पर मगजमारी कर रहे हैं। सो जाइये, सेहत का ख्याल रखिए।” सत्येंद्र नाम के यूजर ने लिखा, “हमें आज पता चला कि सर भी मजाक कर लेते हैं।”

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन हर रविवार अपने बंगले जलसा के बाहर फैंस से मिलते हैं। उनके स्वभाव का हर कोई कायल है। इस वक्त अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। इस शो में भी वह दर्शकों के साथ काफी दिलचस्प बातें करते हैं।

शो के इस सीजन के पहले करोड़पति बने जसकरण सिंह ने अमिताभ बच्चन के स्वभाव की जमकर तारीफ की थी। जनसत्ता.कॉम के साथ बात करते हुए जसकरण ने कहा था कि अमिताभ शो के कंटेस्टेंट और वहां आए दर्शकों के साथ आम आदमी की तरह ही पेश आते हैं। जैसे वह ऑन कैमरा दिखते हैं, ऑफ कैमरा वह उससे कई ज्यादा अच्छे हैं।