Amitabh Bachchan Birthday: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 81 साल के हो गए हैं। अमिताभ की कमाल की एक्टिंग और फिल्मों के अलावा उनके रुतबे के भी खूब चर्चे होते रहे हैं। जी हां!अमिताभ बच्चन के कद, उनकी चाल, उनकी आवाज से लेकर उनके कपड़े पहनने का स्टाइल भी सबसे हटकर है। ये तो रही उनकी पर्सनालिटी की बात। अब बात उनके शौक की करें तो अमिताभ बच्चन को गाड़ियों में काफी दिलचस्पी है। बिग बी कई आलीशान कारों के मालिक हैं, जिनमें विनटेज कारें भी शामिल हैं।
बिग बी ने 70 के दशक की शुरुआत में एक्टिंग की शुरुआत की थी और देखते ही देखते वह हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता बन गए। बिग बी ने 200 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है। लेकिन उनकी ‘जंजीर’, ‘दीवार’, ‘शोले’, ‘अमर अकबर एंथनी’ में उनका किरदार आज भी लोगों को याद है।
अमिताभ बच्चन ने अपने बेहतरीन अभिनय के लिए कई अवॉर्ड्स जीते। वह हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। दिग्गज अभिनेता अपने फैंस के काफी करीब हैं, इसके साथ ही उन्हें कारों से भी प्यार है। रोल्स रॉयस फैंटम से लेकर फोर्ड मस्टैंग तक उनके पास कई महंगी गाड़ियां हैं।
जिन कारों के मालिक अमिताभ बच्चन हैं उनकी शुरुआती कीमत ही करोड़ों में है। रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बी के पास रोल्स रॉयस फैंटम VII, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी,मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास, रेंज रोवर,पोर्शे केमैन एस,मिनी कूपर एस,लेक्सस एलएक्स 570, ऑडी ए8 एल, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और फोर्ड मस्टैंग जैसी बेहतरीन गाड़ियां हैं। इसके अलावा कुछ सालों पहले अमिताभ बच्चन ने पीले रंग की एक विनटेज कार भी अपने कलेक्शन में एड की थी।
बिग बी भारत के अमीर एक्टर्स में से एक मानें जाते हैं। साल 2023 में सीनियर बच्चन की नेट वर्थ 3000 करोड़ आंकी गई है। फिल्मों में एक्टिंग के साथ-साथ अमिताभ बच्चन शोज भी होस्ट करते हैं। इसके साथ ही वह तमाम विज्ञापन और ब्रांड एंडोर्समेंट भी करते हैं।