अमिताभ बच्चन आज 81 साल के हो गए हैं। जहां उनका नाम आता है रेखा की याद आ ही जाती है। दोनों की लव स्टोरी फिल्म इंडस्ट्री के गलियारों में आज भी याद की जाती है। बड़ी बात ये है कि रेखा और अमिताभ बच्चन का जन्मदिन भी एक साथ आता है। रेखा का बर्थडे 10 अक्टूबर और अमिताभ का 11 अक्टूबर को आता है। रेखा ने कल ही अपना 69वां जन्मदिन मनाया।

रेखा और अमिताभ बच्चन की प्रेम कहानी के बारे में हर कोई जानता है, लेकिन किसी को भी इसकी पूरी सच्चाई नहीं मालूम है। जहां एक तरफ अमिताभ हमेशा इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए रहे हैं, वहीं रेखा ने कई मौकों पर इसपर खुलकर बात की। रेखा कई इंटरव्यू में अमिताभ के लिए अपने प्यार का इजहार कर चुकी हैं।

सिमी गरेवाल को दिए पुराने इंटरव्यू में रेखा ने कहा था कि वह अमिताभ बच्चन से प्यार करती हैं। सिमी ने रेखा से पूछा था कि क्या वह अमिताभ बच्चन से प्यार करती हैं? इसपर रेखा ने कहा था, “हां बिल्कुल, ये बहुत ही फालतू सवा है। मुझे अब तक एक भी ऐसा आदमी, औरत या बच्चा नहीं मिला जो उन्हें पसंद नहीं करता। तो मैं कैसे मना कर सकती हूं।” हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि दोनों का व्यक्तिगत रूप से कोई संबंध नहीं है।

जवाब से कर दिया था हैरान

सिमी को दिए इंटरव्यू में रेखा ने कहा था कि अमिताभ बच्चन के साथ उनका कोई पर्सनल रिश्ता नहीं रहा है। बतौर एक्टर ही दोनों का रिश्ता था। जो खबरें दोनों को लेकर फैलती हैं उनमें कोई सच्चाई नहीं है। रेखा ने कहा था, “हां, ये सच है कि मैं उनसे प्यार करती हूं, लेकिन इस प्यार को मैं जाहिर नहीं कर सकती कि ये किस तरह का प्यार है।”

आपको बता दें कि 80 के दशक में अमिताभ और रेखा ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया था। दोनों की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। इसी दौरान दोनों की नजदीकियों को लेकर खबरें आने लगी थीं। कहा जाता है कि उस वक्त वह दोनों सेट पर काफी समय बिताते थे। अमिताभ उस वक्त जया से शादी कर चुके थे। रिपोर्ट्स की मानें तो एक दिन जया सेट पर गईं और उन्हें रेखा संग अपने पति की नजदीकियां पसंद नहीं आईं। वो दिन था जब जया ने अमिताभ बच्चन को रेखा के साथ काम करने के लिए मना कर दिया था।