अमिताभ बच्चन 25 सालों से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से जुड़े हुए हैं। उन्होंने एक सीजन को छोड़कर, इस क्विज शो के सभी सीजन होस्ट किए हैं। कुछ दिनों पहले, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 17वें सीजन की घोषणा करते हुए बताया था दिग्गज अभिनेता KBC 17 को होस्ट करने के लिए वापस आ गए हैं। यS गेम शो 11 अगस्त, 2025 को प्रीमियर होने वाला है। इससे पहले ही इस शो के लिए बिग बी की फीस को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

अमिताभ बने हाईएस्ट पेड होस्ट

Siasat.com की रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन इस शो के लिए करोड़ों में फीस ले रहे हैं। उनके हर एपिसोड की फीस 5 करोड़ बताई जा रही है। ऐसे में बिग बी अब तक के सबसे महंगे टीवी होस्ट बन गए हैं। उनके अलावा सलमान खान भी ‘बिग बॉस’ को होस्ट करने के लिए मोटी फीस चार्ज करते हैं। अगर अमिताभ एक एपिसोड के 5 करोड़ चार्ज कर रहे हैं तो उनकी हर हफ्ते की फीस 25 करोड़ रुपये हो जाती है, जो सलमान खान से ज्यादा है।

हालांकि सलमान खान Bigg Boss के लिए केवल हफ्ते में दो दिन शूट करते हैं और हर एपिसोड के लिए वो 12 करोड़ चार्ज करते हैं। जबकि अमिताभ बच्चन को हफ्ते में 5 दिन शूट करना होता है। उनकी वीकली फीस सलमान से थोड़ी ज्यादा है। हालांकि अमिताभ या सलमान किसी की भी फीस को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

निर्माताओं ने 4 अप्रैल को अमिताभ बच्चन के साथ एक अनोखे प्रोमो वीडियो के साथ कौन बनेगा करोड़पति 17 की आधिकारिक घोषणा की थी। प्रोमो में अभिनेता एक ऐसे मरीज की भूमिका निभा रहे हैं जिसे पेट दर्द है, जो शो की बहुप्रतीक्षित वापसी का एक हल्का-फुल्का संकेत है। इसके अलावा, प्रोमो में घोषणा की गई कि केबीसी 17 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं और दर्शकों को सोनी लिव ऐप, एसएमएस या आईवीआर के माध्यम से साइन अप करने के लिए कहा गया।

इसके बाद हाल ही में शो का एक और प्रोमो शेयर किया गया। जिसमें सुंबुल तौकीर को भी दिखाया गया। नए प्रोमो में सुंबल एक रेस्टोरेंट मैनेजर बनी निभा रही हैं और कस्टमर्स का एक ग्रुप उनका मजाक बनाता है। वो मंचूरियन लाने में लगने वाले समय के लिए उनका मजाक उड़ाते हैं और कहते हैं कि शायद वो इसे चीन से मंगवा रही हैं। लेकिन सुंबुल बड़ी होशियारी से उन्हें एक तथ्य बताकर चुप करा देती हैं कि मंचूरियन का आविष्कार असल में भारत में हुआ था। उनके ज्ञान से वो सब दंग रह जाते हैं। सीन के अंत में बिग बी आते हैं और सुंबुल के नॉलेज से बहुत इंप्रेस दिखते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…