अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से काफी कनेक्ट रहते हैं। हाल ही में बिग बी ने अपनी फिल्म गुलाबो-सिताबो के शूटिंग एक्सपीरियंस को साझा करते हुए लिखा, ‘ लखनऊ में भीषण गर्मी होती है। इसलिए फिल्म की शूटिंग सुबह 6:30 शुरू हो जाती थी और मुझे तीन घंटे पहले 3.30 बजे रात को ही मेकअप करवाने के लिए वैन में जाना पड़ता था।’ इसके अलावा उन्होंने कहा ‘गर्म पानी के साथ प्रोस्थेटिक मेकअप में समस्या आती है। ये मेकअप बहने लगता है। हालांकि चेहरे को ठंडक देने के लिए सेट पर पर्याप्त व्यवस्थाएं थीं। लेकिन लगातार शूटिंग के दौरान बार-बार गर्मी में जाना और फिर ठंड में आना मेरे लिए परेशानी भरा था। या तो मैं ठंडा रहता था, या फिर गर्म रहता था।’

बिग बी आगे लिखते हैं, ‘फिल्म में मेरा किरदार एक ऐसे व्यक्ति का है जो कमर झुका कर चलता है। जिस वजह से मेरी कमर टूट जाती थी। पीठ में भी बहुत दर्द होता था। न मैं बैठ पाता था और न ही लेट पाता था। पेन किलर्स लेने की मुझे इजाजत नहीं थी, केवल पीठ पर स्प्रे किया करता था, जिसका कोई प्रभाव नहीं होता था, तो अगर आपको एक्टर बनना है तो बिलकुल बनिए लेकिन किसी भी बात की शिकायत मत करिए।’

अपने इस पोस्टे के साथ अमिताभ ने कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं। फिल्म के सेट की एक फोटो शेयर कर अमिताभ ने लिखा, ‘आप देख सकते हैं कि जो ड्रेस मैंने पहनी है, वो पीछे से खुलती है। भरी गर्मियों में शूटिंग की वजह से शूजीत सरकार को ऐसा करना पड़ा। वो जानते थे कि हम लोग गर्मियों के मौसम में लखनऊ में शूट कर रहे हैं। यहां भयंकर गर्मी होने पर तापमान 50 डिग्री तक पहुंच जाता है। डायरेक्टर इस बात को समझ रहे थे कि पसीने की वजह से मुझे बार-बार कपड़े चेंज करने पड़ेंगे।’

अमिताभ ने आगे लिखा, गर्मी से बचने के लिए हम लोगों ने सुबह और शाम को ही शूट किया। दिन में सभी लोग ब्रेक लिया करते थे। ये शूटिंग और लाइट्, कैमरा के हिसाब से भी अच्छा था। लेकिन सुबह प्रोस्थेटिक मेकअप की साथ शूटिंग करना किसी बुरे सपने से कम नहीं था।’ बता दें गुलाबो-सिताबो 22 जून को अमेजन प्राइम रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा आयुष्मान खुराना भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।