Gulabo Sitabo: आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘गुलाबो-सिताबो’ अब बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि ओटीटी (OTT) प्लैटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के मेकर्स ने ये फैसला काफी सोच समझ कर लिया है। वहीं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) के फैंस कह रहे हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है? इससे फिल्म को मुनाफा हो पाएगा? तो कोई पूछ रहा है कि क्या फिल्म को वैसा रिस्पॉन्स मिलेगा जैसा सिनेमाघरों में और कमाई के बाद बॉक्स ऑफिस पर मिलता है। इस खबर के बाद फैंस कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं।

हाल ही में ऑफीशियल अनाउंसमेंट की गई है कि ये फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर रिलीज की जाएगी। ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने भी ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी – ‘ऑफीशियल हो चुका है कि गुलाबो सिताबो अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म का ग्लोबल प्रेमियर अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। 12 जून 2020 को फिल्म रिलीज होगी। ये फिल्म Shoojit Sircar के डायरेक्शन में बनी है। फिल्म को प्रोड्यूस किया है रोनी लहरी और शील कुमार ने।’

इस अनाउंसमेंट के बाद से जहां फैंस बेहद खुश हैं, वहीं कई लोग सवाल करते दिखे – ‘दिल दुखा देना वाली बात को गई यार, मैं इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड था। अमिताभ सर और आयुष्मान सर भी बहुत वेट कर रहे थे इस फिल्म का। अब बिग स्क्रीन पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। सैड।’ किसी ने पूछा- अरे डायरेक्ट कैसे ओटीटी पर डाल सकते हैं फिल्म? तो किसी ने पूछा- अरे ये फिल्म स्मॉल बजट है या बिग बजट? या फिर सिर्फ एक्सपेरिमेंट है ये। एक यूजर ने मायूस होकर पूछा-क्या हम सिनेमा का जादू बड़े पर्दे पर खोने वाले हैं?

बता दें,देश में कोरोना वायरस की चपेट से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने लॉकडाउन जारी रखा हुआ है। जल्द ही लॉकडाउन 4 की भी शुरुआत होने वाली है। इससे पहले तीन लॉकडाउन सफल रहे हैं। हालांकि इस बीच कुछ रियायतें भी देशवासियों और दुकानदारों को दी गई हैं। लेकिन मॉल्स-मल्टीप्लैक्स जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों को बंद रखने के ही ऑर्डर्स हैं। ऐसे में बॉलीवुड की कई फिल्में रिलीज के लिए पेंडिंग पड़ी हैं। इसको लेकर मेकर्स ने ओटीटी प्लैटफर्म पर अब एक्सपेरिमेंट करने का सोचा है।