इस वक्त OpenAI के स्टूडियो Ghibli स्टाइल एआई एडिट का ट्रेंड चल रहा है और हर कोई अपनी तस्वीरों को घिबली स्टाइल में कंवर्ट कर रहा है। कई स्टार्स भी इस ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं। कई एक्टर्स अपनी कपल इमेज को इसमें कंवर्ट कर के शेयर कर रहे हैं और लोग उन्हें पसंद भी कर रहे हैं। लेकिन क्या किसी ने सोचा है अगर अमिताभ बच्चन और रेखा का फिल्म ‘राम बलराम’ का बाइक वाला आइकॉनिक पोज गिबली स्टाइल में कैसा लगेगा? आइये हम आपको दिखाते हैं कि हिंदी सिनेमा की ये सदाबहार जोड़ी कैसी लगने वाली है।
ये सीन फिल्म ‘राम बलराम’ का है, जब अमिताभ बच्चन का किरदार रेखा को अपनी नई मोटरसाइकिल पर घुमाने ले जाता है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रेखा के साथ-साथ धर्मेंद्र, जीनत अमान भी मुख्य किरदार में थे। ये फिल्म साल 1980 में आई थी और इसका निर्देशन विजय आनंद ने किया था। फिल्म का टाइटल अमिताभ और धर्मेंद्र पर आधारित है, इसमें धर्मेंद्र ने राम और अमिताभ ने बलराम का किरदार निभाया था।

अमिताभ बच्चन ने फॉलो किया घिबली ट्रेंड
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने घिबली स्टाइल में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। अब मेगास्टार ने जो तस्वीरें शेयर की हैं और उनके फैंस के साथ जो वो रविवार को मुलाकात करते हैं उसकी हैं।

अपनी तस्वीरों के साथ अमिताभ बच्चन ने इस ट्रेंड के बारे में कैप्शन भी लिखा है। जो है, “घिगबली .. दुनिया पर आक्रमण कर रही है..रील के बाद अब एक और ट्रेंड जो ध्यान खींच रहा है। एआई, कला और भावनाएं व्यक्त करने के आधुनिक तरीकों को बढ़ावा दे रहा है।

बता दें कि अमिताभ बच्चन के अलावा अन्य स्टार्स ने भी इस घिबली ट्रेंड को फॉलो किया है। परिणीति चोपड़ा, रकुल प्रीत सिंह, अर्जुन कपूर, श्रेया घोषाल, बिपाशा बसु, मौनी रॉय जैसे सितारों ने भी गिबली ट्रेंड फॉलो किया और अपनी तस्वीरें शेयर की।